परीक्षा नजदीक आते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए है। यही नहीं, ठगों ने पेपर लीक करने का झांसा देकर लोगों को ठगना भी शुरू कर दिया है। हालांकि ठीक परीक्षा से पहले टेलीग्राम पर कथित पेपर लीक संबंधी सूचनाओं ने छात्रों व अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।
NEET UG Exam 2025: एडमिट कार्ड जारी…
राजस्थान पुलिस ने छात्र व अभिभावकों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है। जानकारों का कहना है कि परीक्षा की प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षित व गोपनीय है। पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है। अगर किसी तरह की ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल
https://cybercrime. gov. in पर जाकर शिकायत करें।
एनटीए ने बुधवार को
एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस बार छात्रों को तीन घंटे पहले यानी सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। कुल 180 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे।