scriptछत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी.. 7 रेल परियोजना की आधारशिला व 4 का करेंगे लोकार्पण, देंगे 33,700 करोड़ रुपये की सौगात | PM Modi will lay the foundation stone of 7 railway projects and inaugurate 4 | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी.. 7 रेल परियोजना की आधारशिला व 4 का करेंगे लोकार्पण, देंगे 33,700 करोड़ रुपये की सौगात

PM Modi Visit CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिलासपुर के बिल्हा से 7 रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिनकी लागत 2,695 करोड़ है।

रायपुरMar 30, 2025 / 10:34 am

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी.. 7 रेल परियोजना की आधारशिला व 4 का करेंगे लोकार्पण, देंगे 33,700 करोड़ रुपये की सौगात
PM Modi Visit CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिलासपुर के बिल्हा से 7 रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे और 4 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिनकी लागत 2,695 करोड़ है। प्रधानमंत्री मोदी मोहभट्टा बिलासपुर की सभा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 3.30 बजे अभनपुर-रायपुर के बीच नवा रायपुर होकर स्पेशल मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

अब नवा रायपुर रेल सेवा जुड़ा

नया रायपुर और रायपुर के बीच कनेक्टिविटी: अभनपुर, रायपुर, और मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी। 10 रुपए में लोग आना-जाना कर सकेंगे। रेल सेवा चालू होने से नवा रायपुर में बसाहट बढ़ेगी। राज्य मंत्रालय और संचालनालय जाने वालों को भी सुविधा होगी।

PM Modi Visit CG: यात्रियों के लिए तेज़ और सुविधाजनक यात्रा

नई रेललाइनों और अतिरिक्त ट्रैकों के निर्माण से ट्रेन की गति बढ़ेगी, जिससे यात्रा अधिक तेज़ और सुगम होगी ।

रेल यातायात में सुधार

तीसरी, चौथी और पांचवीं लाइन की परियोजनाएं ट्रेन संचालन क्षमता को बढ़ाएंगी, जिससे ट्रेनों की समयबद्ध आवाजाही सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें

PM Modi Visit Bilaspur: आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी! देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे

इन 7 रेल परियोजनाओं की आधारशिला

खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) 6 किमी 80 करोड़ में
सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) 12 किमी 168 करोड़
दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी लाइन 16 किमी 256 करोड़
निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) 23 किमी 347 करोड़
भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) 12 किमी 233 करोड़
राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) 31 किमी 328 करोड़
करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) 8 किमी 95 करोड़

रेलवे के इन कामों का करेंगे लोकार्पण

राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) 48 किमी पूरी हुई है। यह राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन परियोजना का हिस्सा है, जिसकी कुल 228 किमी लंबाई और लागत 747 करोड़ है।

नई रेल लाइन नवा रायपुर होकर मंदिर हसौद से केन्द्री-अभनपुर तक 26 किमी 353 करोड़
दुर्ग-रायपुर सेक्शन ऑटोमैटिक सिग्नलिंग 37 रेल किमी 88 करोड़ में हुआ।
छत्तीसगढ़ में सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी.. 7 रेल परियोजना की आधारशिला व 4 का करेंगे लोकार्पण, देंगे 33,700 करोड़ रुपये की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो