scriptRaipur News: 10वीं मंजिल से गिरकर नाबालिग की मौत, हत्या, आत्महत्या या फिर दुर्घटना…जांच में जुटी पुलिस | Raipur News: Minor dies after falling from 10th floor | Patrika News
रायपुर

Raipur News: 10वीं मंजिल से गिरकर नाबालिग की मौत, हत्या, आत्महत्या या फिर दुर्घटना…जांच में जुटी पुलिस

CG News: राजधानी में 10वें मंजिल से गिरकर लड़की की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 की है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश हैं….

रायपुरMar 02, 2025 / 10:43 am

Khyati Parihar

Raipur News: 10 वीं मजिल से गिरकर नाबालिग की मौत, हत्या, आत्महत्या या फिर दुर्घटना…जांच में जुटी पुलिस
Raipur News: अपनी सहेली का बर्थडे मनाने डीडीनगर से निकल नाबालिग की तेलीबांधा के एक बहुमंजिला बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से संदिग्ध रूप से गिरने से मौत हो गई। नाबालिग 9वीं कक्षा की छात्रा थी। देर शाम तक छात्रा अपने घर नहीं लौटी, तो परिजन डीडी नगर थाने में शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान छात्रा का गिरने से मौत संबंधी जानकारी उन्हें मिली। तेलीबांधा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 बजे ऐश्वार्या एंपायर के दसवीं मंजिल से नाबालिग छात्रा आहना जैन संदिग्ध रूप से नीचे गिरी। उसके सिर, नाक, कान में अंदरूनी चोटें आईं। इससे उनकी मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रा यहां किसके साथ और किसके घर आई थी।
पुलिस यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रही कि छात्रा ने खुदकुशी की है? या किसी घटना की शिकार हो गई है? घटना से कॉलोनी में हड़कंप मचाया हुआ है। मृत छात्रा डीडी नगर इलाके की रहने वाली है। छात्रा के पिता मनोज जैन कपड़ा कारोबारी हैं।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: 17 साल की छात्रा फांसी पर झूली, अचानक पहुंच गए नाबालिग भाई-बहन फिर…

परिजन पहुंचे थाने

एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीया मृत छात्रा दोपहर करीब 2 बजे अपनी सहेली का बर्थडे मनाने घर से निकली थी। इसके बाद रात करीब 9 बजे तक वह घर नहीं पहुंची। छात्रा के मोबाइल, उसकी सहेलियों से परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वे डीडी नगर थाना पहुंचे। वे अपनी बेटी की गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवा रहे थे। इसी दौरान तेलीबांधा इलाके उसकी मौत हो जाने की सूचना मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Raipur / Raipur News: 10वीं मंजिल से गिरकर नाबालिग की मौत, हत्या, आत्महत्या या फिर दुर्घटना…जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो