पुलिस के मुताबिक, पूरे गिरोह का सरगना जुगल कुमार शुक्ला उर्फ जुगल कुमार राय है। वह
रशियन कॉलगर्ल के अलावा अन्य को दिल्ली-मुंबई से रायपुर भेजता था। इसके बाद स्थानीय दलालों के मदद से ग्राहकों तक सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने जुगल कुमार को कोलकाता से गिरफ्तार किया। इस रैकेट में शामिल रवि ठाकरे, जागेन्द्र उके उर्फ मोहन, बृजेश साहा, मोहम्मद साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेंद्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ आमानाका और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।
होटलों में करते थे सप्लाई
आरोपी तेलीबांधा और सरस्वती नगर इलाकों के होटलों को बुक कराते थे। वहां रशियन के अलावा दूसरे राज्य के कॉल गर्ल को भेजा करते थे। पूरा काम वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए होता था। ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेज दिए जाते थे। रेट तय होने के बाद उन्हें संबंधित होटल में युवतियों से मिलाया जाता था। Russian Girl: उज्बेकिस्तान की लड़की को मिले 27 हजार
उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि, जुगल कुमार के बुलाने पर वो मुंबई से रायपुर आई थी। रायपुर में भावेश आचार्य से मिली, जिसके बदले 27 हजार दिया गया। पुलिस ने रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को पकड़ा। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में केस दर्ज किया गया है।
संयुक्त टीम ने देह व्यापार से जुड़े रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे। इसके बाद बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक और दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार किया गया।
एक्सीडेंट से खुला पूरा मामला
वीआईपी रोड में 5-6 फरवरी की रात डीपीओ भावेश आचार्य और उनके साथ रशियन युवती कार सीजी 10 एफए 5046 से जा रहे थे। इस दौरान दोनों नशे में थे। उनकी कार ने दोपहिया सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया। इससे तीनों घायल हो गए। घायल में शामिल अरुण कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई। इस दौरान रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया। इससे देह व्यापार के पूरे मामले का खुलासा हो गया। डीपीओ भावेश ने
देह व्यापार के सरगना जुगल से संपर्क किया था और रशियन युवती की बुकिंग की थी। इसके एवज में 27 हजार का भुगतान उसे किया था। इस तथ्य के उजागर होने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश शुरू हुई। एक्सीडेंट की घटना होने के बाद से जुगल फरार हो गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने देहव्यापार के रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में लगी थी।
कई लोगों की तलाश
मामले में पुलिस ने बृजेश को रिमांड पर लिया है। उससे और पूछताछ की जा रही है। इस रैकेट में और भी कई लोग शामिल हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। ये है सभी 11 गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल
- रवि ठाकरे (55) – आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर
- जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29) – गुढ़ियारी, रायपुर
- बृजेश साहा (35) – अम्बिकापुर, हाल निवास रायपुर
- मोह. साजिद (28) – संतोषी नगर, रायपुर
- दिनेश लिलवानी (30) – टिकरापारा, रायपुर
- शेख इमरान (34) – टिकरापारा, रायपुर
- अमित सोनी (28) – पुरानी बस्ती, रायपुर
- रमेन्द्र पाठक (32) – डीडी नगर, रायपुर
- शेख नूरूल हक (49) – टिकरापारा, रायपुर
- दुर्गेश पनागर (25) – कवर्धा
- जुगल कुमार राय (39) – पश्चिम बंगाल, हाल निवास रायपुर