scriptSatta Market: सट्टेबाजों की फेवरेट टीम कौन? देश के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह सक्रिय | Satta market: Who is the favorite team of the bookies? Many online booking gangs are active in country | Patrika News
रायपुर

Satta Market: सट्टेबाजों की फेवरेट टीम कौन? देश के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह सक्रिय

Satta Market: क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। चाहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच हो या फिर रायपुर में चल रहे मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की। इसे लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है…

रायपुरMar 09, 2025 / 12:16 pm

चंदू निर्मलकर

Satta Market,
Satta Market: दुबई में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिलाबी भिड़ंत होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर पूरी दुनिया में क्रेज है। वहीं भारत में तो क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसे लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है। दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा रायपुर में चल रहे मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में देशभर के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह सक्रिय हो गए हैं। यहां भी सट्टेबाजों की फेवरेट टीम भारत बताई जा रही है।

Satta Market: ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा

रायपुर में चल रहे मास्टर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है। इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के मैचों पर ऑनलाइन दांव लगाए गए। ऑनलाइन सट्टा बाजार में भारी रकम लगाई गई। सूत्रों के मुताबिक, इंडिया मास्टर्स को फेवरेट माना गया, इसलिए इस टीम पर ज्यादा दांव लगे।
यह भी पढ़ें

Satta Market: चुनाव से पहले सट्टा बाजार के बड़े संकेत, छत्तीसगढ़ में इस पार्टी की हो रही बुरी हार!

हर गेंद में लग रहा दांव

सट्टेबाज हर गेंद और हर ओवर पर लाइव दांव लगवा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, देश के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह के लोग रायपुर में सक्रिय हैं। ये लोग स्टेडियम में बैठकर हर गेंद की रिपोर्ट बुकियों तक पहुंचाते हैं और ऑनलाइन दांव लगवाते हैं। कई बड़े शहरों से जुड़े सट्टेबाज इस नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि सट्टेबाजी पर सख्त नजर रखी जा रही है। ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रिय किया गया है। कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Satta Market, Masters Legue
TRILOCHAN_MANIKPURI

सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो अभी तक हुए मुकाबलों में इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इंडिया अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं न्यूजीलैंड को सिर्फ ग्रुप मुकाबले में इंडिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में फाइनल मुकाबला कांटे का होने का अनुमान है। सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के मुताबिक फाइनल में इंडिया टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है इसलिए इंदौर सट्टा बाजार में इंडिया का भाव 43 पैसे और न्यूजीलैंड का भाव 57 पैसे चल रहा है।
Satta Market, IND vs NZ

कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान

ऑनलाइन सट्टेबाजी बड़ी समस्या बन चुकी है। बुकियों के पास हाईटेक टेक्नोलॉजी और कई गुप्त माध्यम हैं, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में दिक्कत हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम लगातार स्टेडियम और ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों पर नजर रख रही है। कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Satta Market: सट्टेबाजों की फेवरेट टीम कौन? देश के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो