पुलिस के मुताबिक, ग्राम बेलटुकरी निवासी उमेश मांडे मजदूरी करता है। उनके वाट्सऐप पर ग्लोबल ई-कामर्स वेबसाइट का मैसेज आया। इसमें घर बैठे ऑनलाइन निवेश करके भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया। युवक ने उसमें दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। इशिता नाम की युवती ने उनसे बात की। इसके बाद उन्हें आईडी और पासवर्ड बनाने को कहा। इसके बाद उन्हें कुछ पैसे जमा करने के लिए कहा।
भरोसे का दाना फेंककर जाल में फंसाया
युवक ने जितनी राशि बताई थी, उतना जमा कर दिया। जमा राशि के बदले उन्हें बढ़ी हुई राशि मिली। इससे युवक को ठगों पर भरोसा हो गया। इसके बाद उसने राशि बढ़ाकर जमा करना शुरू कर दिया। पहले अपने घर और बचत के 5 लाख रुपए ठगों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में जमा किए। इसके बाद बाद 5 लाख रुपए कर्ज लेकर जमा किया। इस तरह कुल 10 लाख रुपए जमा कर दिए।
इसके बाद पीड़ित ने अपनी जमा राशि वापस मांगी तो उनसे 8 लाख रुपए और मांग करने लगे। इसके बाद पीड़ित को
ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।