scriptCG Ration News: शासन ने बढ़ाई तारीख, अब 31 तक मनाया जाएगा चावल उत्सव… | The government extended the date | Patrika News
रायपुर

CG Ration News: शासन ने बढ़ाई तारीख, अब 31 तक मनाया जाएगा चावल उत्सव…

CG Ration News: रायपुर राज्य शासन ने प्रदेश में चावल उत्सव की तारीख अब 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 30 जून तक थी।

रायपुरJul 03, 2025 / 01:36 pm

Shradha Jaiswal

CG Ration News: शासन ने बढ़ाई तारीख, अब 31 तक मनाया जाएगा चावल उत्सव...(photo-patrika)

CG Ration News: शासन ने बढ़ाई तारीख, अब 31 तक मनाया जाएगा चावल उत्सव…(photo-patrika)

CG Ration News: छत्तीसगढ़ के रायपुर राज्य शासन ने प्रदेश में चावल उत्सव की तारीख अब 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 30 जून तक थी, लेकिन प्रदेश के राशन दुकानों में राशन सामग्री समय पर नहीं पहुंचने के कारण हितग्राहियों को तीन माह का चावल एक साथ नहीं बंट पाया।
यह भी पढ़ें

CG Ration Card: यहां राशन मिलना हो गया बंद? लोगों के हंगामे से खुला ये राज, खाद्य विभाग में मची खलबली

CG Ration News: चावल उत्सव अब 31 तक होगा

राशन वितरण में तकनीकी दिक्कतें भी आ रही थी। इसे अब दूर कर लिया गया है। इस कारण से राज्य शासन ने चावल उत्सव की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाई गई है। इस चावल उत्सव के दौरान जून से अगस्त माह का चावल एक साथ हितग्राहियों को दिया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी जिला कलेक्टर और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन को निर्देशित किया गया है।

विभाग की सचिव ने केंद्र को लिखा था पत्र

बता दें कि राज्य शासन ने चावल उत्सव की तारीख पहले 25 जून तक निर्धारित की थी, लेकिन सोसायटियों में चावल नहीं पहुंचने और तकनीकी दिक्कतें आने से तिथि 30 जून तक करने संबंध में सचिव रीना बाबा साहब कंगाले ने केंद्र शासन को पत्र लिखा था। इसके बाद केंद्र की अनुमति के बाद इसकी तारीख 30 जून तक की गई थी। चूंकि अभी तक सभी हितग्राहियों को जून से अगस्त माह तक का चावल नहीं बंट पाया है, इस कारण से फिर से 31 जुलाई तक मियाद बढ़ाई गई है।

Hindi News / Raipur / CG Ration News: शासन ने बढ़ाई तारीख, अब 31 तक मनाया जाएगा चावल उत्सव…

ट्रेंडिंग वीडियो