इन्वेस्टर्स समिट के दौरान मॉस बायोनोमिक्स प्रालि कंपनी ने निवेश करने की योजना बनाई थी। इसके बाद राजगढ़ जिला प्रशासन के माध्यम से इसकी स्वीकृति दी गई और तय हुआ कि एमपी-आईडीसी (मप्र इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन) की गुना रोड पर स्थित जमीन पर यह उद्योग स्थापित किया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्री ने जगह देखी, रुचि नहीं दिखाई
एक और प्रोजेक्ट के तौर पर राजगढ़ जिले में इंडस्ट्री डवलप करने के रिलायंस कंपनी ने जगह देखी थी। दो माह पूर्व टीम के सदस्य राजगढ़ पहुंचे थे। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के साथ जिले की अलग-अलग जगह की खाली सरकारी जमीन का मुआयना भी किया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई है। इससे पहले करीब पांच वर्ष पूर्व भी दिल्ली के इन्वेस्टर्स पहुंचे थे, जिन्होंने भी गुना रोड और खिलचीपुर के पास की जमीन पर इंडस्ट्री विकसित करने की योजना बनाई थी लेकिन उसके बाद वे आए ही नहीं।
ये भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: गोली मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे आतंकी, 4 हमलावर थे, 15-15 साल थी उम्र प्रोजेक्ट पर एक नजर
-450 करोड़ का निवेश कर मास केमिकल इंडस्ट्री स्थापित कर रहे
-मॉस बायोनोमिक्स प्रालि कंपनी कर रही इन्वेस्ट-450 करोड़ निवेश -950 युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा -1000 से अधिक को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा -ब्यावरा के पास गुना रोड पर तय की है जमीन
(नोट : जानकारी एमपी-आईडीसी के अनुसार)
बायो यूल और केमिकल बनाएगी कंपनी
जानकारी के अनुसार स्थापित होने वाली इस इंडस्ट्री के माध्यम से बॉयो यूल बनाया जाएगा। इसके प्रोडक्ट के तौर पर पेट्रोल केमिकल, केमिकल्प प्लास्टिक एंड अलाइंड सहित अन्य प्रोडक्ट बनेंगे। इन बनने वाले प्रोडक्ट के लिए स्थानीय कृषकों की जमीन भी ली जाएगी, उन्हें भी विशेष प्रकार की घास (नेपियर घास) का उत्पादन भी यहां करवाएंगे। पूरी योजना का ड्रॉट तैयार है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्री वालों ने रुचि नहीं दिखाई है लेकिन 450 करोड़ रुपए की मॉस केमिकल इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए एमपीआईडीसी की गुना रोड स्थित जगह तय हुई है। मॉस बायोनोमिक्स प्रालि ग्रुप यहां इन्वेस्ट करना चाहता है। इसके स्थापित होने के बाद स्थानीय करीब 950 युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। -डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, कलेक्टर, राजगढ़