पूरा मामला सारंगपुर के पछेटवाड़ी मोहल्ले का है। टीआई के मुताबिक, जब रात तीन बजे महिला घर में अकेली थी। तब उसके अकेला पाकर चोर घुसे और विरोध किए जाने पर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्कवॉड को मौके पर बुलाया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला के कमरे में रखे हुए 50 हजार नकद और सोने-चांदी सुरक्षित रखा हुआ है। ऐसे में चोरी की वजह से हत्या का शक कम हो रहा। पुलिस का शक है कि चोर नशे में रहा होगा और कान से झुमके छुड़ाने के चक्कर में गला दबा दिया। साथ ही मोहल्ले वालों का कहना है कि यहां पर स्मैक, चरस और नशे के इंजेक्शन बहुत बिकते हैं। ऐसे में पुलिस को यह शक है कि कोई नशे में लिप्त चोरी करने के इरादे से घर के अंदर घुसा हो और विरोध करने मौत के घाट उतार दिया हो।
बता दें कि, सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवानी राठौर की बुजुर्ग नानी थी।