पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद
घायल हुआ राधेश्याम ने बताया कि उनके दादा मथुरा लाला मालाकार ने करीब 10 साल पहले अपनी 6 बीघा पुश्तैनी जमीन का बंटवारा अपने पांच बेटों में किया था। तब उनकी बहन शांति बाई की ओर से किसी प्रकार का दावा नहीं किया गया था, लेकिन जमीन की कीमत बढ़ने के बाद उन्होंने हिस्सा मांगना शुरु कर दिया। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। विवाद के चलते बुआ के बेटे ने मामले परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
युवक पर खौलता तेल फेंका
जिस वक्त घर में सेव बनाने का काम चल रहा था। उस वक्त हमलावरों ने जगदीश मालाकार पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। जिससे उसके दोनों हाथ जल गए। परिवार ने देर रात खिलचीपुर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया।