scriptभांजा ही बन गया मामा के परिवार का दुश्मन, सदस्य पर फेंका खौलता हुआ तेल | mp news Nephew became enemy of uncle family, boiling oil thrown on family member | Patrika News
राजगढ़

भांजा ही बन गया मामा के परिवार का दुश्मन, सदस्य पर फेंका खौलता हुआ तेल

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर युवक ने अपनी साथियों के साथ मामा परिवार पर हमला कर दिया।

राजगढ़Feb 21, 2025 / 01:55 pm

Himanshu Singh

rajgarh news
MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से बड़ा मामला सामने आया है। जहां पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर युवक ने अपने साथियों के साथ मामा के परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। आरोपियों क्रूरता ही हदें पार करते हुए एक युवक पर गर्म तेल डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद


घायल हुआ राधेश्याम ने बताया कि उनके दादा मथुरा लाला मालाकार ने करीब 10 साल पहले अपनी 6 बीघा पुश्तैनी जमीन का बंटवारा अपने पांच बेटों में किया था। तब उनकी बहन शांति बाई की ओर से किसी प्रकार का दावा नहीं किया गया था, लेकिन जमीन की कीमत बढ़ने के बाद उन्होंने हिस्सा मांगना शुरु कर दिया। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। विवाद के चलते बुआ के बेटे ने मामले परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।


युवक पर खौलता तेल फेंका


जिस वक्त घर में सेव बनाने का काम चल रहा था। उस वक्त हमलावरों ने जगदीश मालाकार पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। जिससे उसके दोनों हाथ जल गए। परिवार ने देर रात खिलचीपुर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया।

Hindi News / Rajgarh / भांजा ही बन गया मामा के परिवार का दुश्मन, सदस्य पर फेंका खौलता हुआ तेल

ट्रेंडिंग वीडियो