यह भी पढ़ें:
CG Politics: सचिन पायलट ने सरकार पर वादा पूरा न करने का लगाया आरोप, कहा-कानून व्यवस्था की स्थिति खराब… राजनांदगांव के सोनार पारा निवासी मनोज सोनी का आरोप है कि उनसे इलाज के एवज में
डॉक्टर ने रिश्वत की मांग की थी, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया। मनोज ने बताया है कि दांत में तकलीफ होने पर वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उन्हें एक्स-रे करवाने कहा गया।
एक्स-रे की रिपोर्ट दिखाने पर डॉ. विनीता ने उन्हें इसका इलाज मेडिकल कॉलेज में नहीं होने की बात करते हुए कहा कि इसके इलाज के लिए 10 हजार 500 रुपए लगेंगे। इस पूरी घटना का
मरीज ने वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
एमसीएच अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर ने कहा दंत चिकित्सा विभाग में इलाज के नाम पर मरीज से रुपए मांगने की शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।