CG News: अपराधी की तरह किया गया व्यवहार
केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्ष के कांग्रेेस नेताओं पर ईडी के माध्यम से दबाव बना रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर ईडी भेजकर जबरदस्ती कार्रवाई कर उनका मोबाइल जब्त कर नजरबंद कर एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, कमलजीत सिंह पिन्टू, पंकज बांधव, मेहुल मारू, झमन देवांगन, दिनेश शर्मा, हफीज खान, अभिमन्यु मिश्रा, रौशनी सिन्हा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, रतन यादव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, मामराज अग्रवाल, रज्जू जान, प्रतिमा बंजारे, सुरेंद्र देवांगन, महेश साहू, युवराज भारती, विक्की पटेल, पिंकू खान, दुर्गेश द्विवेदी, तुलदास साहू, संदीप जायसवाल, खिलेश बंजारे, सागर ताम्रकर, सीताराम श्रीवास, शैलेष रामटेके, इब्राहिम, शौर्य वैष्णव, सुरेंद्र गजभिए, निलेश ठावरे, तौसिफ गोरी, संदीप सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।
11 घंटे पूछताछ के बाद बैरंग लौटी
CG News: शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि राजनीति प्रतिशोध के चलते यह कार्रवाई हुई है। ईडी ने 11 घंटे पूछताछ कर बैरंग लौटी, इसके पूर्व भी कांग्रेस भवन में छापेमार कार्रवाई की थी।
ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।