scriptCG Election 2025: चुनाव कराने 240 पार्टियों की पड़ेगी जरूरत, प्रशिक्षण व चुनाव प्रक्रिया में पढ़ाई होगी प्रभावित | CG Election 2025: 240 parties will be needed to conduct elections | Patrika News
राजनंदगांव

CG Election 2025: चुनाव कराने 240 पार्टियों की पड़ेगी जरूरत, प्रशिक्षण व चुनाव प्रक्रिया में पढ़ाई होगी प्रभावित

CG Election 2025: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन को 240 पार्टियों की आश्वकता होगी।

राजनंदगांवJan 26, 2025 / 01:34 pm

Shradha Jaiswal

CG Election 2025: चुनाव कराने 240 पार्टियों की पड़ेगी जरूरत, प्रशिक्षण व चुनाव प्रक्रिया में पढ़ाई होगी प्रभावित
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन को 240 पार्टियों की आश्वकता होगी। एक पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के अलावा तीन अन्य कर्मचारी होंगे। इस तरह निकाय चुनाव के लिए लगभग 1200 से अधिक कर्मचारियों की जरूरत होगी, जिसमें 80 फीसदी कर्मी शिक्षा विभाग से होंगे। शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगने से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी। जबकि वर्तमान में बोर्ड के विद्यार्थियों का प्री-बोर्ड एग्जाम चल रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

CG Election 2025: शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी

निर्वाचन आयोग के शेडूल के मुताबिक नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 35 दिनों में सम्पन्न कराए जाएंगे। फरवरी का पूरा महीना चुनाव में बीतेगा। इस चुनावी शोर-गुल के बीच सीजी और सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करेंगे। शिक्षक चुनावी प्रशिक्षण से लेकर मतदान और मतगणना में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी और इसका असर परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा। बता दें कि 14 फरवरी से सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। वहीं 1 मार्च से सीजी बोर्ड के परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है।
शिक्षा विभाग के अफसरों की माने तो शहरी क्षेत्र के शिक्षकों का ग्रामीण चुनाव मेंड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का निकाय चुनाव में ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि शिक्षक अपने मतदान का भी उपयोग कर पाए, लेकिन विभाग के समक्ष इससे ही समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं, जो जिला मुख्यालय से ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में रोजाना आवाजाही कर अध्यापन कार्य कराते हैं।

स्कूलों को बनाया जाएगा मतदान केंद्र

परीक्षा की तैयारी के लिए शांत माहौल की जतरूत होती है। जिले में कोलाहल अधिनियम लागू है, लेकिन चुनावी शोरगुल को रोकना मुश्किल होगा। चुनावी हलचल, नारेबाजी और लाउडस्पीकर से परीक्षा तैयारी पर भी असर पड़ेगा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए स्कूलों को ही मतदान केंद्र बनाया जाएगा। बता दें कि नगरीय निकाय के लिए 155 केंद्र होंगे, तो वहीं पंचायत चुनाव के लिए 312 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
डीईओ के प्रवास बघेल ने कहा की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में ज्यादातर शिक्षकों की ही भागीदारी होगी, लेकिन इससे पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। शिक्षक दो दिन ट्रेनिंग लेंगे। एक दिन मतदान और एक दिन मतगणना होगी। ट्रेनिंग शनिवार-रविवार को दिया जाएगा। इस तरह स्कूल की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। वैसे भी फरवरी के शुरुआती सप्ताह में सभी कक्षाओं का कोर्स पूरा करा दिया जाएगा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Election 2025: चुनाव कराने 240 पार्टियों की पड़ेगी जरूरत, प्रशिक्षण व चुनाव प्रक्रिया में पढ़ाई होगी प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो