CG Election 2025: चुनाव चिन्ह की सूची हुई जारी
महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए यह सिंबाल – इसके अंतर्गत स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूब लाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेन्च, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुआ,
ऑटो-रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एअरकंडीश्नर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छड़ी, बटुआ, खिडकी, ईंट, बेल्ट, केल्कूलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटॉप, कैरम बोर्ड, आईसक्रीम, पेट्रोल पप, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा का मुक्त प्रतीक चिन्ह शामिल है।
पार्षद पद के लिए प्रतीक चिन्ह
इसके अंतर्गत सिलाई की मशीन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, कढ़ाई, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पप, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, वायलिन, बैटरी टार्च, बिस्कुट, कैमरा, फूलगोभी, डिश एंटिना,
बिजली का खंभा, गैस का चूल्हा, हाथ गाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, ऊन व सिलाई मशीन शामिल है।