scriptCG Election Breaking: मेयर, पार्षद उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, आज-कल कभी भी जारी हो सकती है सूची | CG Election Breaking: Mayor, councillor candidates' names almost finalised | Patrika News
राजनंदगांव

CG Election Breaking: मेयर, पार्षद उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, आज-कल कभी भी जारी हो सकती है सूची

इसकी अधिकारिक घोषणा आज होने की संभावना जताई जा रही है। उधर कांग्रेस के संगठन पदाधिकारियों की माने तो यहां से मेयर की दावेदारी करने वाले सभी नामों को राज्य स्तरीय चयन समिति को भेज दिया गया है…

राजनंदगांवJan 25, 2025 / 02:19 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election Breaking: मेयर, पार्षद उम्मीदवार के नाम लगभग तय, आज-कल कभी भी हो जारी हो सकती है सूची
CG Election Breaking: नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों की ओर से मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा का इंतजार उमीदवारों के साथ-साथ जनता को भी बेसब्री से है। पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार भाजपा पार्टी से मेयर के लिए भेजे गए पैनल के तीन नामों में से चयन समिति ने एक का चयन कर लिया गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा आज होने की संभावना जताई जा रही है। उधर कांग्रेस के संगठन पदाधिकारियों की माने तो यहां से मेयर की दावेदारी करने वाले सभी नामों को राज्य स्तरीय चयन समिति को भेज दिया गया है। जिनमें से एक नाम की घोषणा 26 जनवरी को की जाएगी।

CG Election Breaking: आज देर रात तक हो सकते हैं जारी

भाजपा पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पार्षद प्रत्याशियों के लिए भी तीन नामों का पैनल भेजा गया था। कुछ वार्डों के लिए मंथन जारी है, 25 जनवरी तक फाइनल कर सकते हैं। आज कल में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा होती है, तो नाम निर्देशन के लिए दो दिनों का समय मिलेगा। इसके बाद प्रचार के लिए 9 दिन ही होंगे।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: नामांकन के लिए अब चार दिन शेष, भाजपा और कांग्रेस आज-कल में कर सकती है नामों का ऐलान

इधर नाम निर्देशन फॉर्म लेने व जमा करने की प्रक्रिया जारी

पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा नहीं होने के बाद भी नाम निर्देशन फॉर्म लेने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार तक महापौर के लिए 10 लोगों ने फार्म ले लिया है। इनमें से एक उम्मीदवार ने जमा भी कर दिया है। एक उमीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हाेंने खुद को बीजेपी समर्थित बताया है, तो वहीं दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ. केएल टांडेकर ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेयर के लिए फार्म लिया है। वहीं पार्षद पद के लिए अब तक 97 लोगों ने नामांकन फार्म ले लिया है। इनमें भाजपा-कांग्रेस, आप, शिवसेना सहित अन्य पार्टी और निर्दलीय उमीदवार शामिल हैं। निगम चुनाव को लेकर जहां महापौर प्रत्याशियों को 20 हजार जमानत राशि देनी है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचकर नगरीय निकाय व ग्रामीण चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक मौका देने की मांग को लेकर विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मांग को चयन समिति तक पहुंचाने की बात कही है। भाजयुमो पदाधिकारियों के राजधानी कूच से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Election Breaking: मेयर, पार्षद उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, आज-कल कभी भी जारी हो सकती है सूची

ट्रेंडिंग वीडियो