जानकारी के मुताबिक, पुलिस हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को महरुमकला खार में खून से लथपथ हालत में एक युवक की
लाश मिली। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक का लाश महरूमकला और भरदाखुर्द के बीच खेत जाने वाले कच्चे रास्ते में मिली है। युवक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं गर्दन के पास धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया।
पत्नी को घर लौटने की बात कही थी
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी महिलांगे ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मुकेश पिता मंगतू जोशी उम्र 48 वर्ष डूमरडीहखुर्द के रूप में हुई है। गुरुवार को मुकेश जोशी मरकामटोला का मड़ई गया था। गुरुवार शाम 5 बजे उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वह उस रात को घर नहीं पहुंचा।