scriptRajnandgaon News: छुरिया में मां दंतेवश्वरी मंदिर के पास चहलकदमी करता दिखा दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ, लोगों में दहशत | CG News: Black leopard seen in the hill near Mata Mandir | Patrika News
राजनंदगांव

Rajnandgaon News: छुरिया में मां दंतेवश्वरी मंदिर के पास चहलकदमी करता दिखा दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ, लोगों में दहशत

rajnandgaon news: नगर के एक युवक ने तेंदुआ का वीडियो बनाया है। रहवासी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से छुरिया नगर सहित आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है..

राजनंदगांवFeb 22, 2025 / 01:55 pm

चंदू निर्मलकर

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया नगर के पहाड़ी में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पास काले रंग तेंदुआ देखे जाने की जानकारी सामने आई है। नगर के एक युवक ने तेंदुआ का वीडियो बनाया है। रहवासी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से छुरिया नगर सहित आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। तेंदुआ का लोकेशन लेने कुछ जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाया गया है।

Rajnandgaon News: एक युवक ने बनाया वीडियो..

काला तेंदुआ नगर के पहाड़ी में स्थित दंतेश्वरी मंदिर के पास विचरण करते दिखा। विचरण करते तेंदुआ को नगर के एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। सोशल मीडिया में यह मामला तेजी से फैला और क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए।
यह भी पढ़ें

Rajnandgaon News: मां बम्लेश्वरी पहाड़ी के पास बन रहा ‘श्रीयंत्र बिल्डिंग’, भक्तों को मिलेंगी बड़ी सुविधाएं

विभाग की टीम स्थल पर निगरानी रखने तैनात

वन विभाग के एसडीओ योगेश साहू ने बताया कि पहाड़ी में मंदिर के पास काला तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र में कुछ जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाकर लोकेशन लिया जा रहा है। वहीं पद चिन्ह की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो में काला तेंदुआ दिख रहा है, लेकिन विभाग को अभी किसी प्रकार का सबूत नहीं मिला है।

बाघ दिखने की खबर अफवाह

इधर ठेलकाडीह क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी में पुलिया के पास बाघ देखे जाने की अफवाह से ग्रामीण दहशत में आ गए थे। बाद में वन विभाग ने सोशल मीडिया में चल रहे वायरल खबर और वीडियो को फर्जी बताया। बता दें कि खैरझिटी मनगटा वन चेतना केंद्र से लगा हुआ गांव है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बाघ को पुलिया के पास से सड़क पार करते हुए दिखाया गया। यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल गई। पिछले दिनों खैरागढ़ क्षेत्र में भी बाघ देखे जाने की खबर वायरल हुई थी बाद में उसे भी फर्जी बताया गया था। वन विभाग के एसडीओ योगेश साहू ने बताया कि खैरझिटी क्षेत्र में बाघ देखे जाने की वायरल वीडियो पूरी तरह गलत व झूठ है। क्षेत्र में बाघ की आमद नहीं है। ग्रामीणों को भी इस संबंध में सूचित किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnandgaon News: छुरिया में मां दंतेवश्वरी मंदिर के पास चहलकदमी करता दिखा दुर्लभ प्रजाति का काला तेंदुआ, लोगों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो