scriptCG Politics: नेताओें पर भितरघात का लगा आरोप, पार्षद प्रत्याशियों ने कहा- संगठन का नहीं मिला साथ, इसलिए हारे चुनाव | CG Politics: Councillor candidate told the reason for Congress's defeat | Patrika News
राजनंदगांव

CG Politics: नेताओें पर भितरघात का लगा आरोप, पार्षद प्रत्याशियों ने कहा- संगठन का नहीं मिला साथ, इसलिए हारे चुनाव

CG Politics: सतनाम भवन में हुई समीक्षा बैठक में चुनाव में काम नहीं करने वालों की खुलकर शिकायत की गई। आवेदन भी लिए गए। वहीं नेताओें पर भितरघात का आरोप लगाया जा रहा है।

राजनंदगांवFeb 21, 2025 / 03:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Politics: नेताओें पर भितरघात का लगा आरोप, पार्षद प्रत्याशियों ने कहा- संगठन का नहीं मिला साथ, इसलिए हारे चुनाव
CG Politics: नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की बुरी कदर हार हुई है। महापौर प्रत्याशी की एकतरफा हार के साथ ही 51 वार्डों में केवल 8 वार्ड में ही कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जीत पाए हैं। हार के कारणों को जानने के लिए गुरुवार को सतनाम भवन में कांग्रेस की ओर से समीक्षा बैठक रखी गई थी। इस दौरान खुलकर शिकवा-शिकायतें हुईं। चिखली क्षेत्र से एक पार्षद प्रत्याशी तो पूर्व महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ पोस्टर लेकर समर्थकों के साथ पहुंचा था।

संबंधित खबरें

CG Politics: महापौर प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने ईवीएम पर उठाए सवाल

हालांकि समर्थकों को भीतर नहीं जाने नहीं दिया गया। हारे हुए वार्ड के प्रत्याशियों ने भितरघात करने वालों के खिलाफ मौखिक के साथ ही लिखित में भी शिकायत की है। समीक्षा बैठक के दौरान महापौर प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए।
कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी। इसलिए हर वार्ड से हार मिली। निखिल ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता ने गंभीरता के साथ काम किया। आने वाले समय में सशक्त विपक्ष के रूप में भूमिका निभाएंगे। पार्षद प्रत्याशियों ने इस दौरान खुलकर कहा कि चुनाव के दौरान संगठन का साथ ही नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

CG politics: Video: टीएस के नेतृत्व में आगामी विस चुनाव लड़ने के महंत के बयान पर मंत्री नेताम ने कसा तंज, कहा- ये रणछोड़ दास हैं…

वन-टू-वन चर्चा भी की गई

बंद कमरे में हुई बैठक में शिकवा-शिकायत होने के साथ ही लिखित में शिकायती आवेदन भी लिए गए। संगठन के पदाधिकारियों ने जिनकी शिकायत आई थी, उन्हें वन-टू-वन बुलाकर चर्चा भी की। संगठन की ओर से शिकायत करने वालों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि शिकायत के साथ साक्ष्य भी देना होगा।
ताकि प्रदेश स्तर पर सूचना दे सकें और संगठन स्तर पर कार्रवाई हो। बैठक में चुनाव प्रभारी बृजेश शर्मा, गिरीश देवांगन, महापौर प्रत्याशी निखिल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश डाकलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रबंधन कमजोर था, जनता ने नकारा

CG Politics: चुनावी संग्राम में अकेले पड़ गए थे। इसलिए हार का सामना करना पड़ गया है। बताया कि चुनावी प्रबंधन में कांग्रेस कमजोर थी। इसलिए भाजपा ने मौके का फायदा उठाकर बाजी मार ली। पार्षद प्रत्याशियों ने यह भी कहा कि नगर में पांच साल तक विकास के कार्य नहीं हुए। इस वजह से भी जनता को जवाब नहीं दे पाए और निराशा हाथ लगी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Politics: नेताओें पर भितरघात का लगा आरोप, पार्षद प्रत्याशियों ने कहा- संगठन का नहीं मिला साथ, इसलिए हारे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो