मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सीतागांव सेक्टर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित थे।
योजनाओं के प्रभाव व लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पूरे
प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है। हमारी सरकार को कार्यभार संभाले 1.5 वर्ष हुआ है, इस दौरान हमने निरंतर जनता के बीच पहुंचकर योजनाओं का प्रभाव और लाभ का आंकलन किया है। इस सुशासन तिहार में अब तक 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुई हैं, जिनका निराकरण अधिकारियों द्वारा दूसरे चरण में 20 दिनों तक किया गया। वर्तमान में समाधान शिविरों के तीसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार बिना पूर्व सूचना के किसी भी क्षेत्र में पहुंचकर चौपाल में समस्याएं सुन रहे है।
वनांचल के लिए की 4 घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कलस्टर के 8 गांव के लोगों से सीधा संवाद करने के बाद वनांचल के विकास के लिए चार बड़ी घोषनाएं की। जिसमें सीतागांव उप स्वास्थ्य केन्द्र्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नत करना। मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास का निर्माण किया जाना है।
हितग्राहियों को सामग्री वितरण
शिविर में मुख्यमंत्री ने पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। मत्स्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को जाल का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत हितग्राहियों को खुशियों की चाबी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित हुए साथ ही स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया।
समस्याओं के निराकरण की कर रहे पड़ताल
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए बकायदा एक महीने पहले से आवेदन लेकर उनका परीक्षण कर लोगों की समस्याएं दूर की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविरों में पहुंचकर मैदानी स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण की पड़ताल कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों से राज्य में उत्तर से लेकर दक्षिण तक नक्सलवाद को खत्म करने में लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। पेंशन योजना के हितग्राही भी लाभान्वित हुए।