यह भी पढ़ें:
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लालच का जाल: पढ़े-लिखे हो रहे हैं साइबर ठगी के शिकार दूसरी ओर पुलिस भी ऐसे प्रकरणों में गंभीरता से काम करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कर रही है। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पीड़ितों ने साइबर
ठगी होने के 24 घंटे के भीतर हेल्पलाइन 1930 में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कार्यवाही शुरू हो गई। इसका फायदा पीड़ितो को मिला और राशि वापस हो पाई। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन, साइबर ठगी होने पर नजदीकी थाना, चौकी, साइबर क्राइम पोर्टल हेल्पलाइन 1930 में सूचना दें। पुलिस इसमें बेहतर करने का प्रयास और लोगाें को साइबर ठगी से बचाने का प्रयास जागरुकता के साथ कर रही है।
1 लाख 43 हजार 119 वापस
शहर सहित ग्रामीण इलाकाें के आठ पीड़ितों द्वारा समय पर शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की तो इसका व्यापक असर दिखा। ठगों के बैंक खाते होल्ड कराए जाने के बाद ठगी की रकम वापसी के लिए न्यायालय में
पुलिस द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर न्यायालय ने 1 लाख 43 हजार 119 रुपए अलग-अलग पीड़ितों को वापस सुपुर्द करने के आदेश दिए हैं। रकम वापसी से आवेदकों के चेहरों पर भी मुस्कान आई।