scriptCG News: पुलिस ने चलाया अभियान, बाहर से आए मुसाफिरों और फेरी वालों का किया गया वेरिफिकेशन | Police launched a campaign, verification of travelers | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: पुलिस ने चलाया अभियान, बाहर से आए मुसाफिरों और फेरी वालों का किया गया वेरिफिकेशन

CG News: पुलिस प्रशासन द्वारा इन अपराधों पर लगाम लगाने जिले भर में संदिग्ध लोगों एवं बाहर से आए मुसाफिरों व फेरी वालों की पहचान के लिए अभियान चला रही है।

राजनंदगांवDec 14, 2024 / 03:14 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: शहर सहित जिले में चोरी, उठागिरी, लूट सहित अन्य अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। चोरी व उठाईगिरी मामले में बाहरी गिरोह के होने से अपराधियों की पहचान नहीं हो पाती। आरोपी अपराध घटित कर फरार हो जाते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत एसपी रजनेश सिंह ने बच्चों को किया जागरूक, देखें VIDEO

पुलिस प्रशासन द्वारा इन अपराधों पर लगाम लगाने जिले भर में संदिग्ध लोगों एवं बाहर से आए मुसाफिरों व फेरी वालों की पहचान के लिए अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा दो दिनों में जिले भर में 700 से अधिक लोगों को चेक किया गया जिसमें से 150 मुसाफिर व फेरीवाले और किरायेदार अन्य प्रदेश से आना पाया गया।
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि 2 दिनों में 700 से अधिक लोगों को चेक किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा 25, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 20, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 12, चिखली पुलिस द्वारा 14, तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा 35, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 2, बागनदी पुलिस द्वारा 3, बोरतलाव पुलिस द्वारा 5,चिचोला पुलिस द्वारा 6, गैंदाटोला पुलिस द्वारा 6, घुमका पुलिस द्वारा 10, डोंगरगांव पुलिस द्वारा 16 लोगों कुल 150 लोगों को चेक किया गया, जो दूसरे प्रांत व जिले से आए हुए थे।
संदिग्धों का पृथक से उनके निवास ग्राम की थाना में जानकारी भेजकर इनकी अपराधिक रिकार्ड व चरित्र के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है। इसके साथ जिनके क्रियाकलाप ज्यादा संदेहास्पद पाए जाने पर ऐसे लगभग 20 लोगों का फिंगर प्रिंट भी लिया गया है और शेष का फिंगर प्रिंट लिया जाकर उनके बारे में पतासाजी की जा रही है। संदिग्धों को उनके वास्तविक निवास स्थान के थानों से उनकी तस्दीकी की जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: पुलिस ने चलाया अभियान, बाहर से आए मुसाफिरों और फेरी वालों का किया गया वेरिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो