scriptCrime News: हारे हुए प्रत्याशी ने BJP पार्षद पर चाकू से किया हमला, भड़के लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव | Crime news: BJP councilor attacked with a knife in rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

Crime News: हारे हुए प्रत्याशी ने BJP पार्षद पर चाकू से किया हमला, भड़के लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव

Crime news: चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब छिटपुट विवाद की भी खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला राजनांदगांव के चिखली राजनांदगांव से आया है…

राजनंदगांवMar 01, 2025 / 02:51 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime news
Crime News: राजनांदगांव के चिखली-शांतिनगर में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी ने निर्वाचित भाजपा पार्षद पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद से शहर में माहौल गरमाया हुआ है। भड़के भाजपा पार्षदों ने चिखली चौकी का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

Crime News: बीजेपी पार्षद को आई चोटें

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के हारे प्रत्याशी देवेश वैष्णव अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा पार्षद सुनील साहू पर जानलेवा हमला किया। चाकू से हमले की यह घटना बीती रात की है। जिसमें पार्षद को चोटें आई है। खबर फैलते ही शहर में माहौल गरमा गया। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से भड़के बीजेपी के सभी पार्षद और वार्डवासी चिखली चौकी पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Crime News: लूटपाट का अनोखा मामला! युवक ने नशीले धुएं से पहले बुजुर्ग को किया बेहोश, फिर… जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यहां आरोपी की ​गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है। इधर लोगों ने पुलिस चौकी प्रभारी और स्टॉफ पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। वार्डवासियों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार हार का बदला भाजपा पार्षद को मारकर लेना चाहते हैं। इसी के चलते चाकू से हमला किया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Crime News: हारे हुए प्रत्याशी ने BJP पार्षद पर चाकू से किया हमला, भड़के लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो