यह भी पढ़ें:
CG News: तेज आंधी से बिजली तार पर गिरा पेड़, चपेट में आई महिला की मौत घटना 30 अप्रैल बुधवार संध्या 5 बजे की है, जब सदर लाइन से लगे कुहारपारा निवासी मोती कुभकार की पुत्री खुशिका अपनी सहेली के साथ
अक्षय तृतीया पर गुड्डा गुड्डी को सजाने के लिए पेकिंग पेपर लेने स्टेशनरी दुकान तक गई, वहां से वापसी के समय सदर लाइन स्थित जिओ ऑफिस के पास फव्वारा चौक की ओर से आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 08 एवाई 1831 बच्ची को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।
हालांकि बच्ची वाहन के पहिये के नीचे नहीं आई लेकिन खुशिका के कंधा, पीठ और हाथ में खरोच आया है और सीने में अंदरूनी चोट की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस गाड़ी को एक नाबालिग चला रहा था। दुर्घटना के बाद घायल बच्ची को आनन-फानन में डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्रारंभिक चिकित्सा उपचार किया। वहीं परिजन बच्ची की हालत को देखते हुए राजनांदगांव जिला चिकित्सालय की ओर ले गए हैं।