यह भी पढ़ें:
CG News: गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब बिक्री व गौ तस्करों पर होगी सख्त कार्रवाई, निर्देश जारी.. एसपी मोहित गर्ग ने गुरुवार को जिले में बीते वर्ष 2024 में हुई चोरी, हत्या, डकैती, नकबजनी, दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों का लेखा-जोखा सामने रखा। कई मामले में
पुलिस बेहतर काम कर अपराधियों तक पहुंची और गिरफ्तारी हुई है। वहीं कुछ मामले अब भी अनसुलझे हैं। एसपी गर्ग ने नए साल में बेहतर पुलिसिंग पर जोर देते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने पुलिस कई मामलों में सख्ती के साथ काम करेगी।
एसपी गर्ग ने बताया कि जिले में शराब तस्करी व अवैध बिक्री के मामले में पुलिस द्वारा बड़ी
कार्रवाई की गई है। जिले में पिछले साल आबकारी एक्ट के 358 मामले में 3184 लीटर शराब जब्त कर नष्ट किया गया। वहीं 15 मामले में कार्रवाई करते 2160 किलो गांजा बरामद कर नष्टीकरण किया गया है। 4719. 68 मिलीग्राम ब्राउन शूगर, 430 नग नशीली कैप्सूल व 25 नग सिरफ जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा लूट के 11 मामले में 21 आरोपी पुलिस की पकड़ में आए हैं।
नकबजनी के 157 मामले में 116 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। चोरी के 226 मामले में 94 आरोपी ही पुलिस के पकड़ में आई है। झपटमारी के 8 मामले में 3 आरोपी दबोचे गए हैं। बलवा के 21 मामले में 55 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। धोखाधड़ी के 78 मामले में 75 आरोपी सलाखों के पीछे भेजे गए हैं। दहेज प्रताड़ना के 12 मामले में 31 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।
एक ही जगह से निगरानी हो रही
एसपी गर्ग ने बताया कि बेहतर पुलिस व लोगों की सहायता के लिए नए साल में बेहतर काम करने की योजना पर काम चल रही है। शहर में अपराध रोकने व अपराधियों की पहचान के लिए 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे व अन्य संसाधनों की खरीदी हो चुकी है। सीसीटीवी का पूरा संचालन के लिए एसपी दफ्तर में एक कमरा तैयार किया गया है। यहां पर पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा डायल 112, 108 व सीसीटीवी कैमरे का पूरा संचालन होगा। सड़क दुर्घटना रोकने डेंजर जोन पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे
हत्या के 26 मामले में 60 आरोपियों की गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि बीते साल 2024 में जिले में हत्या के कुल 26 मामले सामने आए थे। जिसमें 60 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं हत्या के प्रयास के 17 मामले में 29 आरोपियों को दबोचा है। दुष्कर्म के 74 मामले में 78 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। अपहरण के 106 मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। मानव तस्करी के एक मामले में 6 आरोपी जेल गए हैं। डकैती के प्रयास के एक मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
कमेटी का गठन किया जाएगा
एसपी गर्ग ने बताया कि नए साल में साइबर फ्रॉड एक बड़ा मुद्दा होगा और इससे बचाव के लिए पुलिस हर जगह जागरुकता अभियान चलाएगी। एसपी गर्ग ने बताया कि जिले में बीते साल सड़क दुर्घटना के मामले में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस साल जिले में दुर्घटना रोकने कड़े कमद उठाए जाएंगे। गर्ग ने बताया कि सड़कों पर अंधा मोड़ में स्पीड ब्रेकर लगाने व रफ्तार पर नियंत्रण करने एक टेक्निकल टीम गठित की जाएगी। टीम द्वारा स्पीड नियंत्रण व अन्य तरह से दुर्घटना रोकने के लिए सुझाव व उपाय बताएगी।
अवैध कारोबार पर अंकुश लगाएंगे
एसपी गर्ग ने बताया कि बेहतर पुलिस व अपराध पर कमी लाने नए साल में दो जगहों पर पुलिस चौकी खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के लखोली क्षेत्र में एक पुलिस चौकी खुलेगी। इससे इस क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाया जा सके। इसके अलावा डोंगरगांव क्षेत्र के उमरवाही गांव में भी पुलिस चौकी खोलने की तैयारी है। जिससे डोंगरगांव के एक बड़े क्षेत्र में अवैध कारोबार व अपराधों पर कमी लगाया जा सके। एसपी गर्ग ने बताया कि जिले में बीते 2024 में 2023 की अपेक्षा अपराधों में कमी आई है। 2023 में जिले में कुल अपराध 4262 दर्ज हुई थी और 2024 में घटकर 3932 रहा।