scriptइस जिले के 141 बच्चों को 12वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति, हर साल मिलेंगे इतने रुपए, जानें Details | Scholarship of 12 thousand rupees will be given every year till 12th class | Patrika News
राजनंदगांव

इस जिले के 141 बच्चों को 12वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति, हर साल मिलेंगे इतने रुपए, जानें Details

CG Scholarship: जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के नेतृत्व में पहली बार राजनांदगांव ने माध्यमिक स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा में बाजी मारी है।

राजनंदगांवMay 20, 2025 / 12:16 pm

Khyati Parihar

इस जिले के 141 बच्चों को 12वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति, हर साल मिलेंगे इतने रुपए, जानें Details
CG Scholarship: जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के नेतृत्व में पहली बार राजनांदगांव ने माध्यमिक स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा में बाजी मारी है। जिले के कुल 141 बच्चों का चयन हुआ है, जिन्हें 12वीं कक्षा तक शासन की ओर से हर साल 12 हजार रुपए प्रदान की जाएगी। जिले के लिए यह परिणाम बहुत ही उल्लेखनीय और सराहनीय है।
शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने सभी ब्लाक में प्रधान पाठको और शिक्षकों की लगातार कार्यशाला व बैठक लेकर बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सकारात्मक माहौल का निर्माण किया गया। इसके बाद सर्वाधिक बच्चों ने इस सत्र में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा (एनएमएमएस) के लिए पंजीयन किया। इसका परिणाम यह रहा कि राज्य स्तर पर पहली बार पांचवा स्थान राष्ट्रीय साधन सह परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें

CG Scholarship: बड़ी खुशखबरी! इस जिले के 239 बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें Details

सूक्ष्म योजना बनाकर किया काम

सत्र 2024-25 में जिला शिक्षा अधिकारी ने सूक्ष्म कार्य योजना बनाई। सभी स्तर पर प्रश्न बैंकों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले सवालों को लेकर शिक्षक और प्रधान पाठक को काफी तैयारी कराई गई। बच्चों को परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिए गए। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को इस प्रकार का एक वातावरण निर्माण किया गया, जिसमें बच्चे परीक्षाओं की तैयारी बेहतर कर सके। इसके लिए ओएमआर शीट का भी उपयोग किया गया।

Hindi News / Rajnandgaon / इस जिले के 141 बच्चों को 12वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति, हर साल मिलेंगे इतने रुपए, जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो