शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने सभी ब्लाक में प्रधान पाठको और शिक्षकों की लगातार कार्यशाला व बैठक लेकर बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सकारात्मक माहौल का निर्माण किया गया। इसके बाद सर्वाधिक बच्चों ने इस सत्र में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा (एनएमएमएस) के लिए पंजीयन किया। इसका परिणाम यह रहा कि राज्य स्तर पर पहली बार पांचवा स्थान राष्ट्रीय साधन सह परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
सूक्ष्म योजना बनाकर किया काम
सत्र 2024-25 में जिला शिक्षा अधिकारी ने सूक्ष्म कार्य योजना बनाई। सभी स्तर पर प्रश्न बैंकों के माध्यम से
प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले सवालों को लेकर शिक्षक और प्रधान पाठक को काफी तैयारी कराई गई। बच्चों को परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिए गए। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को इस प्रकार का एक वातावरण निर्माण किया गया, जिसमें बच्चे परीक्षाओं की तैयारी बेहतर कर सके। इसके लिए ओएमआर शीट का भी उपयोग किया गया।