यह भी पढ़ें:
CG News: होटल सुमित इन में करंट से युवक की मौत, इस लापरवाही के चलते हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओरछे निवासी 30 वर्षीय संजीव कुमार सलामे पिता धनसिंग चार दिन पहले अपने ससुराल बोगाटोला आया था। गुरुवार को उसकी लाश बिरझुटोला के खेत में संदिग्ध
अवस्था में पाई गई है। ग्रामीण द्वारा खेत में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी गई।
शिकायत दर्ज नहीं मृतक युवक संजीव सलामे चार दिन पहले ससुराल जाने अपने घर से निकला था और गुरुवार को उसकी लाश खेत में मिली है। बताया जा रहा है कि युवक चार दिन से लापता था, लेकिन ससुराल पक्ष व उसके परिजनों द्वारा युवक के लापता होने की शिकायत किसी पक्ष द्वारा पुलिस से नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर में कही पर चोटे के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका व सहित सभी एंगल से जांच में जुटी है।