scriptCrime News: ससुराल गए युवक की मौत, खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका | Young man who went to his in-laws' house dies, body found in field | Patrika News
राजनंदगांव

Crime News: ससुराल गए युवक की मौत, खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

Crime News: युवक की हत्या कर शव को खेत में फेकने की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

राजनंदगांवApr 19, 2025 / 01:05 pm

Love Sonkar

Crime News: ससुराल गए युवक की मौत, खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका
Crime News: मोहला थानाक्षेत्र के बिरझुटोला गांव के खेत में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ग्राम ओरछे का निवासी है और चार दिन पहले वह अपने ससुराल बोगाटोला गया था। गुरुवार को उसकी लाश ससुराल बोगाटोला से 1 किलो मीटर दूर बिरझुटोला के खेत में मिली है। युवक की हत्या कर शव को खेत में फेकने की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: CG News: होटल सुमित इन में करंट से युवक की मौत, इस लापरवाही के चलते हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओरछे निवासी 30 वर्षीय संजीव कुमार सलामे पिता धनसिंग चार दिन पहले अपने ससुराल बोगाटोला आया था। गुरुवार को उसकी लाश बिरझुटोला के खेत में संदिग्ध अवस्था में पाई गई है। ग्रामीण द्वारा खेत में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी गई।
शिकायत दर्ज नहीं

मृतक युवक संजीव सलामे चार दिन पहले ससुराल जाने अपने घर से निकला था और गुरुवार को उसकी लाश खेत में मिली है। बताया जा रहा है कि युवक चार दिन से लापता था, लेकिन ससुराल पक्ष व उसके परिजनों द्वारा युवक के लापता होने की शिकायत किसी पक्ष द्वारा पुलिस से नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर में कही पर चोटे के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका व सहित सभी एंगल से जांच में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / Crime News: ससुराल गए युवक की मौत, खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो