राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित मदन पालीवाल मिराज स्पोट्र्स सेंटर में एशियन लीजेंड लीग इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 18 मार्च तक किया जाएगा। इसके लिए ऑक्शन 15 को होगा और 16 फरवरी को टीम घोषित किया जाएगा।
राजसमंद•Feb 07, 2025 / 11:06 am•
himanshu dhawal
नाथद्वारा. नाथद्वारा स्टेडियम में एशिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चौक-छक्के लगाते नजर आएंगे। मदन पालीवाल मिराज स्पोट्र्स सेंटर में एशियन लीजेंड लीग इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 18 मार्च तक किया जाएगा। गुरुवार को इस रोमांचक टी-20 टूर्नामेंट की घोषणा की गई। इस लीग में भारत, श्रीलंका, बाग्लादेश, नेपाल, कतर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेट सितारे फिर से खेलते नजर आएंगे। मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्रराज पालीवाल ने बताया कि यह पहला अवसर होगा जब इस तरह का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट श्रीनाथजी की नगरी में होगा। लीग की ओपनिंग नाइट यादगार होगी। इसमें कई बॉलीवुड सितारे, सिंगर्स और एक्टर्स मौजूद रहेंगे और प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार एमपीएमएससी के लक्ष्मण दीवान, लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, ईएमसीएल फाउंडर और लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने कई जानकारियां साझा की। अभी तक 150 से अधिक पूर्व खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जयपुर में 15 फरवरी को खिलाडिय़ों का ऑक्शन होगा। 16 फरवरी को टीम की घोषणा की जाएगी। रजिस्ट्रेशन अधिक होने पर पांंचवी टीम और बनानी पड़ रही है।
Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस जिले में इरफान पठान, वीरेन्द्र सहवाग और सुरेश रैना लगाएंगे चौके-छक्के…पढ़े पूरी खबर