scriptकार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, अप्रेल में होना था विवाह | a youth died in road accident in rajsamand | Patrika News
राजसमंद

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, अप्रेल में होना था विवाह

चारभुजा थाना क्षेत्र के मोहनराम का गुड़ा में स्कूल के सामने कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।

राजसमंदFeb 06, 2025 / 05:12 pm

Kamlesh Sharma

राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र के मोहनराम का गुड़ा में स्कूल के सामने कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।

एमड़ी निवासी रतनलाल (26) पुत्र छोगालाल लोहार बुधवार को बाइक से अपने ससुराल हुंकार चारभुजा की ओर जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे उसे सामने आ रही कार ने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर ग्रामीणों की मदद से उसे 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में राजसमंद उपप्रधान सुरेश कुमावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल कुमावत, लक्ष्मीलाल लोहार, मुकेश लोहार, पूरण लोहार आदि की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंनप दिया। बताया कि मृतक का आगामी 7 अप्रेल को शादी होने वाली थी।

Hindi News / Rajsamand / कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, अप्रेल में होना था विवाह

ट्रेंडिंग वीडियो