अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त
राजसमंद. कांकरोली थाना पुलिस की ओर से अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध बजरी से भरी दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मोही फाटक पर एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर- ट्रोली में बजरी भरी हुई थी। ट्रेक्टर चालक ने नाम गोविन्द गमेती (20) निवासी गुडली बताया। वह ट्रेक्टर के कागजात व बजरी परिवहन संबंधी वैध कागजात व रॉयल्टी की रसीद नहीं दिखा पाया। ड्राइवर ने ट्रेक्टर मालिक का नाम राजूलाल तेली निवासी मोही होना बताया। इसी प्रकार एक और बिना नंबरी ट्रेक्टर ट्रॉली को चैक करने पर अवैध बजरी भरी हुई मिली। ड्राइवर ने अपना नाम राजू भील (22) निवासी बागपुरा बताया और अवैध बजरी के परिवहन के बारे मे वैध कागजात व बिना नम्बरी ट्रेक्टर के कागजात के बारे मे पुछा तो कोई वैध कागजात नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने दोनों अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ाकरवाकर खनिज विभाग राजसमंद को कार्यवाही की सूचना दी।