scriptबोलेरो लेकर आए पांच बदमाशों ने तोड़े सूने मकान के ताले, और फिर… | Five miscreants who came with a Bolero broke the locks of an empty house, and then… | Patrika News
राजसमंद

बोलेरो लेकर आए पांच बदमाशों ने तोड़े सूने मकान के ताले, और फिर…

थाना क्षेत्र के मजेरा गांव में मंगलवार देर रात्रि के बाद मुख्य गांव के बीच स्थित एक सूने मकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर लगभग पांच बदमाश अंदर घुसे और अंदर कमरों के ताले तोड़ दिए

राजसमंदDec 26, 2024 / 04:40 pm

Madhusudan Sharma

Theft in rajsamand
कुंभलगढ़. थाना क्षेत्र के मजेरा गांव में मंगलवार देर रात्रि के बाद मुख्य गांव के बीच स्थित एक सूने मकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर लगभग पांच बदमाश अंदर घुसे और अंदर कमरों के ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने मकान में कमरों के ताले तोड़ने के बाद वहां रखी अलमारी के ताले भी तोड़ दिए और पूरे मकान का सामान और बर्तन अस्त-व्यस्त कर दिए। हालांकि, मकान मालिक के मुंबई में होने की वजह से मकान से चोरी गए सामान के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है। वारदात की सूचना के बाद केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में 5 से 6 युवक रात डेढ़ से दो बजे के बीच गांव में आए और घर पर हाथ साफ़ कर निकल गए। इस दौरान वे सभी एक बोलेरो गाड़ी से आए, जो बस स्टैंड पर खड़ी कर गांव में गए और वापस वाहन में सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। लेकिन, फिर भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केलवाड़ा पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

संबंधित खबरें

अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त

राजसमंद. कांकरोली थाना पुलिस की ओर से अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध बजरी से भरी दो ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मोही फाटक पर एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर- ट्रोली में बजरी भरी हुई थी। ट्रेक्टर चालक ने नाम गोविन्द गमेती (20) निवासी गुडली बताया। वह ट्रेक्टर के कागजात व बजरी परिवहन संबंधी वैध कागजात व रॉयल्टी की रसीद नहीं दिखा पाया। ड्राइवर ने ट्रेक्टर मालिक का नाम राजूलाल तेली निवासी मोही होना बताया। इसी प्रकार एक और बिना नंबरी ट्रेक्टर ट्रॉली को चैक करने पर अवैध बजरी भरी हुई मिली। ड्राइवर ने अपना नाम राजू भील (22) निवासी बागपुरा बताया और अवैध बजरी के परिवहन के बारे मे वैध कागजात व बिना नम्बरी ट्रेक्टर के कागजात के बारे मे पुछा तो कोई वैध कागजात नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने दोनों अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ाकरवाकर खनिज विभाग राजसमंद को कार्यवाही की सूचना दी।

Hindi News / Rajsamand / बोलेरो लेकर आए पांच बदमाशों ने तोड़े सूने मकान के ताले, और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो