VIDEO: कश्मीर की वादियों सा नजारा देख आप रह जाएंगे हैरान, आ खिर क्या है ये, पढ़ें पूरी खबर…
राजसमंद के मौखमपुरा स्थित डंपिंग यार्ड में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां की बिखरी हुई मार्बल स्लरी और छाए कोहरे ने ऐसा जादू रचा कि यह नजारा जम्मू-कश्मीर के बर्फीले पहाड़ों जैसा लगने लगा।
राजसमंद. राजसमंद के मौखमपुरा स्थित डंपिंग यार्ड में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां की बिखरी हुई मार्बल स्लरी और छाए कोहरे ने ऐसा जादू रचा कि यह नजारा जम्मू-कश्मीर के बर्फीले पहाड़ों जैसा लगने लगा। घने कोहरे के बीच जब सूरज की किरणें बिखरने लगीं, तो ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई सर्दी में बर्फ से ढकी वादी में खड़ा हो। यह दृश्य वाकई हैरान करने वाला था और लोग इस जगह पहुंचकर इस अनोखे दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने से नहीं रुक पाए। इस रहस्यमयी वातावरण ने ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।
इधर जिले में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोहरे और शीतलहर के कारण लोग दिनभर अलाव तापकर सर्दी से बचने का प्रयास करते दिखाई दिए। हालांकि दोपहर ढ़ाई बजे करीब कुछ देर के लिए धूप खिली थी, लेकिन फिर से सूरज बादलों की ओट में छुप गया। शीतलहर और कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की लाईटेंजलानी पड़ी। शाम होते ही रोड पर सन्नाटा पसर गया। सर्दी के कारण लोग घरों में जल्दी दुबक गए। पैरों में गलन के कारण घरों मे बैठना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में मावठ आदि होने की संभावना जताई जा रही है।
कुंवारिया. क्षेत्र में बुधवार की सुबह कोहरे और कड़ाके की सर्दी के साथ हुई। घने कोहरे के कारण राजमार्ग के फोरलेन पर 10 मीटर के आगे भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे में दिन में भी वाहनों की हेडलाइटें चालू करनी पड़ीं। सुबह के समय भी ओस की बूंदे गिरती रहीं। कोहरे का असर दोपहर तक भी बना रहा और लोगों को सर्दी से बचाव के लिए धूप का सहारा भी नहीं मिल पाया।
Hindi News / Rajsamand / VIDEO: कश्मीर की वादियों सा नजारा देख आप रह जाएंगे हैरान, आ खिर क्या है ये, पढ़ें पूरी खबर…