scriptRajsamand News : प्रदेश में राजसमंद जिला दसवें, जयपुर 17 वें और उदयपुर 30 वें नम्बर पर | In Rajasthan, Rajsamand district is at 10th position, Jaipur is at 17th position and Udaipur is at 30th position | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : प्रदेश में राजसमंद जिला दसवें, जयपुर 17 वें और उदयपुर 30 वें नम्बर पर

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में राजसमंद जिला दसवें स्थान पर है, जबकि जयपुर और उदयपुर उससे काफी पीछे हैं। जिले में लक्ष्य के मुकाबले 82 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य अर्जित किया है।

राजसमंदFeb 01, 2025 / 10:51 am

himanshu dhawal

Chief Minister Mangala Animal Insurance Scheme
राजसमंद. प्रदेश में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं का बीमा कराने में राजसमंद जिला 10 वें स्थान पर है, जबकि जयपुर 17 वें और उदयपुर 30 वें स्थान पर रहा है। सरकार की ओर से पशुपालकों के पशुओं का नि:शुल्क बीमा करवाया जा रहा है। प्रदेश में 21 लाख पशुओं के बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन गुरुवार तक 12,10,441 पशुओं का बीमा हुआ है। पशुपालकों के कल्याण के लिए राजस्थान सरकार की ओर से बजट में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत प्रदेश में 13 दिसम्बर 2023 से योजना प्रारंभ हुई। योजना की शुरुआत से सरकार की ओर से इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके तहत राजसमंद जिले को 29,750 पशुओं के बीमा करने का लक्ष्य दिया गया था। इसके बदले में 30 जनवरी तक 24,258 पशुओं का बीमा हो चुका है। जो कि 82.21 प्रतिशत है। 31 जनवरी को जारी सूची के अनुसार राजसमंद जिला दसवें, जयपुर 17 वें और उदयपुर जिला 30 वें स्थान पर है। हालांकि पशुबीमा योजना के तहत शुक्रवार को बीमा कराने का अंतिम दिन होने के कारण देररात्रि तक पशुओं के बीमा करने का क्रम जारी रहा। उल्लेखनीय है कि पशु बीमा योजना के तहत गाय, भैंस, बकरी, भेड़ तथा ऊंट का बीमा किया जा रहा है।

जिले में पशुओं का हुआ बीमा

  • 29750 के बीमा का लक्ष्य
  • 9301 गायों का बीमा
  • 10992 भैंसों का बीमा
  • 3385 बकरियों का बीमा
  • 0753 भेड़ों का बीमा
  • 0027 ऊंट और ऊंटनी

प्रदेश में 30 जनवरी तक की स्थिति

  • 21 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य
  • 12,10,441 पशुओं का हुआ अब तक बीमा
  • 420213 गायोंं का हुआ अब तक बीमा
  • 543446 भैंसों का किया गया बीमा
  • 178700 बकरियों का हुआ बीमा
  • 63982 भेड़ों का किया गया बीमा
  • 4100 ऊंट और ऊंटनी का हुआ बीमा

प्रदेश के अन्य जिलों पर एक नजर

प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने वाले बांसवाड़ा जिले में 36585 पशुओं के बीमे का लक्ष्य दिया गया था। इसमें अब तक 49,096 पशुओं का बीमा किया गया है जो 134.20 प्रतिशत है। इसी प्रकार 9 वें स्थान पर रहे अजमेर में 51100 के लक्ष्य के मुकाबले 42528 का बीमा हुआ है, जो 83.23 प्रतिशत है। इसी प्रकार 17 वें स्थान पर रहे जयपुर में 84200 पशुओं के मुकाबले अब तक 59,986 पशुओं का और उदयपुर में 51900 के मुकाबले 29,979 पशुओं का बीमा किया गया है, जो 57.76 प्रतिशत है।

योजनाबद्ध तरीके से किया काम, लक्ष्य करेंगे पूरा

जिले में मंगला पशु बीमा योजना के तहत जिले की प्रगति 18 से बढकऱ 82 प्रतिशत तक पहुंची है। यह सब टीम के सहयोग और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के कारण हुआ है। शेष लक्ष्य को भी पूरा करने का प्रयास जारी है।
  • डॉ. शक्ति सिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग राजसमंद

यह भी पढ़ें…

Rajsamand News : अब तक 1970 ने स्वीकार की गलती, स्वेच्छा से हटवा दिए नाम…यह है मामला

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : प्रदेश में राजसमंद जिला दसवें, जयपुर 17 वें और उदयपुर 30 वें नम्बर पर

ट्रेंडिंग वीडियो