scriptनाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन का सपना शीघ्र होगा साकार, खुशी से झूम रही स्थानीय जनता | Nathdwara-Devgarh Broad Gauge Railway Line Dream Come Soon True Local People Overjoyed | Patrika News
राजसमंद

नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन का सपना शीघ्र होगा साकार, खुशी से झूम रही स्थानीय जनता

Rajasthan News : देवगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन का सपना अब साकार होने की ओर बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

राजसमंदApr 13, 2025 / 02:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Nathdwara-Devgarh Broad Gauge Railway Line Dream Come Soon True Local People Overjoyed
Rajasthan News : देवगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन का सपना अब साकार होने की ओर बढ़ रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत रेल ट्रैक बिछाने से लेकर स्टेशन निर्माण तक के कार्यों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। खासकर देवगढ़ रेलवे स्टेशन पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है, जिससे स्थानीय नागरिकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

पुलिया, अंडरब्रिज व ओवरब्रिज का कार्य शुरू

देवगढ़ से आमेट के बीच आने वाले मार्ग में रेलवे की ओर से भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब इस मार्ग में पड़ने वाले पुलों, अंडरब्रिज और ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य भी आरंभ हो चुका है। साथ ही ब्रॉडगेज की आवश्यकताओं के अनुसार प्लेटफॉर्म की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने का कार्य भी तेजी से जारी है।

968 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी 82 किमी लंबी ब्रॉडगेज लाइन

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत नाथद्वारा से देवगढ़ के बीच लगभग 82 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन बिछाई जा रही है, जिस पर लगभग 968 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। रेलवे प्रशासन द्वारा दिन-रात कार्य करवाया जा रहा है ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जा सके।
यह भी पढ़ें

रेलवे में डमी कैंडिडेट के जरिए पाई थी नौकरी, जांच के बाद सपना और आशा बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

पहला चरण : मावली से देवगढ़ तक लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर

ब्रॉडगेज लाइन के पहले चरण में मावली से देवगढ़ तक ट्रैक बिछाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। रेलवे के ठेकेदारों द्वारा प्रारंभिक रूप से मार्ग समतलीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब कंस्ट्रक्शन गतिविधियां भी पूरी रफ्तार पर हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी

स्थानीय जनमानस में उत्साह का माहौल

इस रेल लाइन के बनने से देवगढ़ क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से सीधा रेल संपर्क मिलेगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और परिवहन को नई दिशा मिलेगी। स्थानीय नागरिकों में इस विकास कार्य को लेकर गौरव और खुशी का माहौल है।

Hindi News / Rajsamand / नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन का सपना शीघ्र होगा साकार, खुशी से झूम रही स्थानीय जनता

ट्रेंडिंग वीडियो