Rajsamand News : खोया पर्स मिलने पर महिला के छलके खुशी के आंसू, पुलिस के गुड वर्क की सबने की जमकर तारीफ
Rajsamand News : राजसमंद पुलिस का गुड वर्क। राजनगर थाना क्षेत्र में एक महिला का पर्स खो गया था। फिर क्या था पुलिस ने 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उसके बाद पर्स ढूंढ़ निकाला। फिर जैसे ही महिला को दिया व खुशी के मारे रोने लगी। जानें फिर क्या हुआ।
राजसमंद. राजनगर थाना पुलिस में महिला को पर्स सौंपते पुलिसकर्मी व अन्य।
Rajsamand News : राजसमंद में एक महिला का पर्स गुम हो गया। पर्स में करीब 40 हजार रुपए, एक मंगल सूत्र तथा एक मोबाइल फोन व अन्य सामान थे। मायूस महिला ने राजनगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद नाउम्मीद लेकर घर चली गई। यह घटना 9 अप्रेल की थी। बस फिर क्या था पुलिस भी अपने पर आ गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राजसमंद के राजनगर थाना पुलिस ने अभय कमाण्ड व अन्य 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अंत में महिला का खोया पर्स वापस लौटाया। पुलिस ने जैसे ही महिला को पर्स सौंपा, महिला अविश्वसनीय ढंग से देखती रही है। फिर गदगद महिला खुशी के मारे रोने लगी। उपस्थितजन पुलिस की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं सके।
राजनगर थाना पुलिस के अनुसार 9 अप्रेल को कलावती सेन पत्नी धर्मचन्द सेन निवासी चारभुजा ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह खुद व उसकी देवरानी चारभुजा से रोडवेज बस में करीब 5 बजे बजे राजनगर आई थी। बस स्टेण्ड पर बच्चों सहित उतरी व कांकरोली तरफ जाने वाले ऑटो में बैठी। इस दौरान पर्स जिसमें करीब 40 हजार रुपए, एक मंगल सूत्र तथा एक मोबाईल फोन व पर्स में अन्य सामान सहित कहीं खो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पहुंचे भाणा
थाने सहायक उप निरीक्षक प्रभुलाल को जांच सौंपी गई। उन्होंने अभय कमाण्ड के कैमरों व अन्य सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बैग की सघन तलाश की। कैमरे में एक महिला हाथ में तेल का टीन व बैग लटका कर ऑटो से उतरती जेके मोड की तरफ जाते हुए दिखाई दी। इसके पश्चात वह भाणा भगवान्दा जाने वाले ऑटो में उक्त बैग के साथ बैठती दिखाई दी। इस पर जांच अधिकारी भाणा गांव पहुंचे। वहां पर ऑटो चालकों व ग्रामीणों को फुटेज दिखाकर जानकारी की।
जांच अधिकारी उक्त महिला के घर तक पहुंचे। जहां महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स में रखे रुपए, मंगलसूत्र व मोबाइल सहित सारा सामान लौटा दिया। इसकी जानकारी प्रार्थी को दी गई। कलावती मय अपने पति के संग थाने पर उपस्थित हुई। उक्त पर्स, रुपए तथा मोबाइल व सामान सुरक्षित मिलने पर गदगद हो गई और खुशी के आंसू छलक पड़े। जिसने भी घटना सुनी उसने ही पुलिस इस काम की जमकर तारीफ की। टीम में अभय कमाण्ड केन्द्र के सउनि राकेश शर्मा एवं हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार भी शामिल रहे।