ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मई माह में उनके डेरे मदारा गांव में ही लगाए हुए थे और दिन के समय महिला कोयल भीख मांगने के बहाने मदारा गांव के मंदिर के समीप स्थित मकान के वहां पहुंची और घर के बाहर बैठी वृद्धा शायरीबाई को बातों में लगाकर उसके परिवार की स्थिति की जानकारी ले ली और बाद में घर के पिछवाड़े की रैकी करते हुए मकान के भीतर प्रवेश करने के रास्ते को चिन्हित कर लिया। योजना की जानकारी लेने के बाद आरोपी 19 मई की रात को उक्त मकान पर पहुंच गए और चिन्हित रास्ते से भीतर प्रवेश भी कर गए। घर के भीतर सो रही शायरीबाई के जेवर उतारने का प्रयास करने के दौरान ग्लास गिर जाने से परिवार के अन्य सदस्यों की जाग हो जाने के डर से आरोपियों ने शायरी बाई का गला दबा दिया, जिससे कि वह चिल्ला नहीं सके।
घटना के बाद ऐसे भागे आरोपी
बताया कि वारदात के दौरान जाग हो जाने से महिला का गला दबाना पड़ा। बाद में सभी आरोपी डेरा लेकर पैदल ही गांव से रवाना हो गए, जो पुलिस एवं अन्य लोगों से बचते हुए थामला तक पैदल जा पहुंचे। कुछ दिनों तक इधर-उधर छीपने के बाद पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंचे और पुलिस पीपरड़ा पहुंची, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदान करना कबूल किया।
कठपुतली प्रदर्शन और भीख मांगने के बहाने लेते थे टोह
पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे अलग-अलग गांवों में अपने डेरे डालकर कठपुतली का खेल दिखाने का कार्य करने के साथ भीख मांगने का कार्य करते थे। आरोपी रतनलाल की पत्नी कोयल डेरे से निकल कर नजदीकी गांवों में भीख मांगने पहुंच जाती और सूने पड़े मकानों के साथ छोटे परिवारों के घरों को चिन्हित करने का कार्य करती थी। आरोपी महिला चिन्हित मकान के भीतर घूसने एवं वारदात को अंजाम देने की साजिश रचकर अन्य सदस्यों को अवगत करा देती और उसके अनुरूप अन्य लोग मौके पर जाकर वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस दल में ये थे शामिल
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित किए गए पुलिस दल में थाना अधिकारी सोनाली शर्मा, सहायक उप निरीक्षक जगदीशचंद्र, हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह, खींवराज, विजयसिंह, शंभूप्रताप सिंह, महिला हेड कॉन्स्टेबल कैलाश, कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह, शक्तिसिंह, चेतराम, इन्द्र चोयल, ओमप्रकाश शामिल थे।