इन मार्गो पर प्रस्तावित बसों का संचालन
राजसमंद-गिलुण्ड : एमडी, राज्यावास, चौकड़ी और पछमता और गिलुण्डराजसमंद-आमेट : भाणा, लवाणा, जेतपुरा, दोवड़ा और आगरिया
राजसमंद-आमेट: मोरचना, पसूंद, केलवा, सियाणा, जेतपुरा, दोवड़ा, लीकी, साकरड़ा-माकरड़ा, कूंदवा, आंजना
राजसमंद- भीम : लसाडिय़ा, टाटगढ़, लाखागुड़़ा, बग्गड़, बडज़ाल, सीमा खेड़ा, छापली, कूंदवा, आंजना
राजसमंद- कुंभलगढ़ : सनवाड़, मूंडोल, पूठोल, सांगठकला और सापोल
राजसमंद-केलवाड़ा : नाथद्वारा, बागोल, सिसोदा, कालींजर, पिपलांत्री, केलवाड़ा
राजसमंद- सारया : गुंजोल, बागोल, मोमेला, सेमा, बड़ा भाणूजा और सायरा
राजसमंद-इसवाल : नाथद्वारा, नीचली ओडन, टांटोल, लालमादड़ी, घोड़ाघाटी, केसूली, घोड़च, नेड़च, सालों का गुड़ा
22 सीटर होंगी डीलक्स बसें
ग्रामीण मार्गों पर संचालित होने वाली 22 सीटर डीलक्स बसें होंगी। बसों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल 2020 के बाद का होना जरूरी है। साथ ही वाहन बीएस-6 स्टैंडर्ड का होना चाहिए। बसों का संचालन प्रतिदिन कम से कम एक और अधिकतम 10 ट्रिप करने होंगे। मार्ग 20 किमी से कम होने पर 8 और 250 से अधिक की दूरी के रूट पर एक ट्रिप का संचालन किया जाएगा। ईटीआईएम मशीनों से टिकट काटे जाएंगे और न्यूनतम किराया छह रुपए होगा।ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से उठ रही मांग
ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने के कारण इसकी मांग उठती रही है। इसके लिए कई बार ज्ञापन और धरना-प्रदर्शन किए गए। लेकिन रोडवेज बसों की कमी के कारण संचालन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में लोक परिवहन सेवा शुरू होने पर आमजन को राहत मिलेगी। साथ ही आवाजाही में आसानी होगी।आठ मार्गो पर प्रस्तावित बसों का संचालन
जिले में लोक परिवहन सेवा के तहत आठ मार्गो को चिन्हित किया गया है। इसके लिए मुख्यालय की ओर से ई-टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। बसों के संचालन से आमजन को राहत मिलेगी।- महेश उपाध्याय, चीफ मैनेजर राजस्थान पथ परिवहन निगम राजसमंद