90 प्रतिशत हुई कटाई, खेतों में पड़ी फसल
जिले में कृषि विभाग के अनुसार इस बार 58 हजार हेक्टेयर में फसलों की बुवाई हुई। इसमें गेहूं की फसल 33,963 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। गेहूं की फसल की 90 फीसदी कटाई हो गई है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर कटाई के बाद फसल खेत में ही पड़ी हुई है। फसलों में से गेहूं के दाने आदि निकालने के काम जारी है, लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण खेतों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
890 हेक्टेयर में हुई जायद की बुवाई
जिले में जायद 2025 के अन्तर्गत बोई जाने वाली फसलों की बुवाई का दौर शुरू हो गया है। कृषि विभाग के अनुसार मूंग की 30 हेक्टेयर, मूंगफली की 40 हेक्टेयर, हरा चारा 440 और सब्जियों की बुवाई 380 हेक्टेयर में की गई है। आगामी दिनों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जहां पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने की स्थिति में जायद के तहत बोई जाने वाली फसलों की बुवाई होती है।