310 के करीब नालों की संख्या
नगर परिषद क्षेत्र में छोटे-बड़े नालों की संख्या 310 के करीब है। इनकी लम्बाई करीब 50 किलोमीटर बताई जा रही है। राजनगर, धोईंदा और कांकरोली के नालों की सफाई पर करीब 30 लाख रुपए खर्च होंगे। कांकरोली और राजनगर क्षेत्र में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या आम है।
नालियों को कर रखा कवर, नहीं होती सफाई
शहर के राजनगर और कांकरोली स्थित मुख्य मार्गो पर बनी नालियों को दुकानदारों ने अतिक्रमण कर ढक दिया है। अधिकांश जगह पक्की चबूतरी तक बना ली गई है। इसके कारण प्रतिवर्ष उन नाले-नालियों की सफाई नहीं होती है। सफाई कर्मचारी भी खाना-पूर्ति कर इतिश्री कर लेते हैं। ऐसे में उन स्थानों पर बने प्लेटफार्म को तोडकऱ नालों की सफाई करवानी चाहिए।
वर्क ऑर्डर देते ही होगी नालों की सफाई शुरू
नगर परिषद सीमा के अंदर आने वाले नालों की सफाई के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस सप्ताह वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा और अगले सप्ताह नालों की सफाई का काम शुरू हो जाएगा।