फैक्ट फाइल
- 3,23,832 जिले में विद्युत कनेक्शन
- 2.64 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता
- 30,487 जिले में कृषि उपभोक्ता
- 20 हजार करीब अघरेलू कनेक्शन
अब तक 463.59 लाख यूनिट का उपयोग
अजमेर विद्युत वितरण निमग की ओर से औद्योगिक और घरेलू कनेक्शनों से बिजली उपलब्ध कराई है। जिले में इंडस्ट्रीज संख्या काफी है। घरेलू और कृषि कनेक्शन भी काफी है। इसके चलते पिछले साल मई 2024 में 12 मई तक 470.90 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी, लेकिन इस बार अब तक 424.04 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 44.70 लाख यूनिट कम है। मौसम ऐसा ही बना रहने पर आगामी दिनों में भी डिमांड कम होने की संभावना जताई जा रही है।
7 हजार से करीब औद्योगिक कनेक्शन
जिले में सात हजार के करीब औद्योगिक कनेक्शन है। जिले में सर्वाधिक माइनिंग एरिया होने के साथ ही मार्बल, गैंगसा और कटर आदि लगे हुए है। इसके साथ ही अन्य औद्योगिक कनेक्शन भी है। ऐसे में जिले में जो बिजली की खपत होती है उसमें से 50 से 55 प्रतिशत इंडस्ट्रीज के उपयोग होती है। इसके अलावा शेष बिजली कृषि और घरेलू उपयोग में आती है।
मौसम के कारण बिजली की खपत हुई कम
पिछले कुछ समय से जो मौसम चल रहा है, इसके कारण बिजली की डिमांड कम हुई है। पिछले साल मई माह के मुकाबले इस माह अब तक 44 लाख यूनिट से अधिक बिजली की बचत हुई है।