scriptRajsamand News : बिजली उपभोक्ताओं को इस तरह मिलेगा तुरंत बिल…पढ़े पूरी खबर | § This is how electricity consumers will get their bills immediately… Read the full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : बिजली उपभोक्ताओं को इस तरह मिलेगा तुरंत बिल…पढ़े पूरी खबर

राजसमंद जिले में बिजली उपभोक्ताओं को अब हाथों-हाथ बिजली के बिल मिलने लग गए हैं। इससे काम में पादार्शिता आएगी साथ ही उपभोक्ता चाहे तो बिल भी हाथों-हाथ जमा करा सकेंगे। साथ ही बिजली का बिल अब प्रति माह आएगा।

राजसमंदJan 11, 2025 / 12:08 pm

himanshu dhawal

राजसमंद. जिले में तीन लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू हो गई है। नई व्यवस्था के तहत अब दो माह की जगह हर माह बिजली का बिल मिलेगा। डिस्कॉम की ओर से फीडर इंचार्ज को एचटीटी मशीन उपलब्ध कराई गई है। अब वह मौके पर जाकर बिजली का बिल जनरेट करके उपभोक्ताओं को देंगे। अजमेर डिस्कॉम की ओर से नए साल में स्पॉट बिलिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत गत दिनों राजसमंद जिले को भी एचटीटी (डैंड हेल्ड टर्मिनल) मशीन उपलब्ध करा दी गई है। स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिए हर माह कर्मचारी ऑन स्पॉट मीटर रीडिंग एवं फोटो मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल बनाएंगे और डाउनलोड कर उपभोक्ताओं को सौंपेंगे। इसके बाद उपभोक्ता चाहे तो हाथों-हाथ ऑनलाइन बिल जमा करा सकते हैं। इसके अलावा अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर जमा करवा सकते हैं। डिस्कॉम ने फिलहाल यह व्यवस्था घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए लागू की है। जबकि, कृषि उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति दो महीनों से ही बिल थमाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को 200 यूनिट की छूट दी जाती थी, वह भी अब 100-100 यूनिट हो जाएगी।

संबंधित खबरें

कई सुविधाएं भी मिलेगी

जानकारों के अनुसार डिस्कॉम के लिए बैंगलुरू की बीसीआईटीएस कम्पनी से सॉफ्टवेयर बनवाया है। बिजली संबंधी समस्या होने पर शिकायत दर्ज करवाना, रीडिंग की जानकारी लेना, मीटर की जानकारी तथा अपने उपभोग के बारे में भी आसानी से जाना जा सकता है। बिलिंग की हिस्ट्री भी इस पर मौजूद मिलेगी। इसके साथ ही इसमें मोबाइल नम्बर आदि बदलाव किए जा सकेंगे। हालांकि अभी 25 एचपी से नीचे के कनेक्शनों पर यह सुविधा मिलेगी। एग्रीकल्चर के बिल दो माह में ही आएंगे।

फैक्ट फाइल

  • 3,26,019 जिले में कुल उपभोक्ता
  • 30,487 जिले में कृषि उपभोक्ता
  • 3,08,644 की हर माह होगी बिलिंग

यह होगा फायदा

  • फिक्स चार्ज में राहत मिलेगी
  • स्पॉट बिलिंग से पादर्शिता आएगी
  • उपभोक्ताओं पर भार में आएगी कमी
  • करेक्शन आदि कराने में होगी आसानी

जिले में शुरू हुई स्पॉट बिलिंग

जिले में स्पॉट बिलिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इससे उपभोक्ताओं के अब प्रत्येक माह बिजली का बिल आएगा। फीडर इंचार्ज मौके पर जाकर मीटर की रीडिंग लेकर बिल निकालकर उपलब्ध कराएगा।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : बिजली उपभोक्ताओं को इस तरह मिलेगा तुरंत बिल…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो