scriptरीट परीक्षा 27 व 28 को, राजसमंद में होंगे 21 परीक्षा केन्द्र, युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी | REET exam will be held on 27th and 28th, there will be 21 exam centres in Rajsamand, preparations are being done on war footing | Patrika News
राजसमंद

रीट परीक्षा 27 व 28 को, राजसमंद में होंगे 21 परीक्षा केन्द्र, युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी।

राजसमंदFeb 18, 2025 / 12:24 pm

Madhusudan Sharma

REET News
राजसमंद. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश में करीब 2 हजार और राजसमंद में कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 11 परीक्षा केन्द्र निजी और 10 केन्द्र सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। परीक्षा कुल तीन शिफ्ट में होगी। इसमें 27 फरवरी को दो शिफ्ट और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 14 लाख अभ्यर्थी शामिल होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार पहली पारी में रीट लेवल 1 की परीक्षा और दूसरी पारी में रीट लेवल 2 की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को रीट लेवल 2 की परीक्षा होगी, जो पहली पारी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी। सरकार के जीरो टोलरेंस नियम के साथ काम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार की नकल करने का मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर रीट परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।

परीक्षा को लेकर 14.29 लाख से अधिक आवेदन आए

  • 14,29,822 कुल अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
  • 3,46,625 अभ्यर्थी रीट लेवल 1 के लिए आवेदन
  • 9,68,501 अभ्यर्थी रीट लेवल 2 के लिए आवेदन किया।
  • 1,14,696 अभ्यर्थी दोनों स्तरों की परीक्षा देंगे।

शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा अहम

रीट परीक्षा को राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का अहम हिस्सा माना जाता है। इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर उम्मीदवारों को प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसलिए यह परीक्षा लाखों उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

Hindi News / Rajsamand / रीट परीक्षा 27 व 28 को, राजसमंद में होंगे 21 परीक्षा केन्द्र, युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो