scriptRajsamand News: होली पर डांस करते-करते अचानक गिरा सरपंच, इलाज के दौरान तोड़ा दम; देखें VIDEO | Sevantri Sarpanch Vikas Dave died of heart attack while performing Gair dance in Rajsamand | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News: होली पर डांस करते-करते अचानक गिरा सरपंच, इलाज के दौरान तोड़ा दम; देखें VIDEO

Rajasthan News: राजस्थान में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजसमंद जिले में चारभुजा क्षेत्र के सेवंत्री गांव का है।

राजसमंदMar 14, 2025 / 01:48 pm

Anil Prajapat

Sarpanch-Vikas-Dave
राजसमंद। राजस्थान में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजसमंद जिले में चारभुजा क्षेत्र के सेवंत्री गांव का है। जहां गेर नृत्य करते समय सरपंच की हार्ट अटैक से मौत हो गई। होली के दिन हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक चारभुजा क्षेत्र के सेवंत्री गांव में गुरुवार रात को होलिका दहन के बाद ग्रामीण गेर नृत्य कर रहे थे। सरपंच विकास दवे भी स्थानीय लोगों के साथ नृत्य कर रहे थे। तभी अचानक वो जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।

वीडियो आया सामने

इस पूरे वाकये का शुक्रवार को एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो गेर नृत्य खेलते समय अचानक जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे है। साथ ही मौके पर मौजूद लोग उन्हें संभाल रहे हैं।

तीसरे राउंड में ​अचानक जमीन पर गिरे

स्थानीय लोगों की मानें तो होलिका दहन के बाद गुरुवार देर रात गांव में गेर नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें सेवंत्री सरपंच विकास दवे भी शामिल हुए। गेर नृत्य के 2 राउंड पूरे हो चुके थे। लेकिन, जैसे ही तीसरा राउंड शुरू हुआ तो सरपंच विकास दवे अचानक रुक गए और सिर के बल जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और डीजे बंद करवाया। इसके बाद सरपंच को चारभुजा अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान सरपंच की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हार्ट अटैक से 12 घंटे के अंदर एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, बहू की मौत के बाद ससुर का भी हुआ निधन

सरपंच के निधन से दौड़ी शोक की लहर

सरपंच विकास दवे के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने अपने गांव के विकास के लिए कई काम करवाए थे। ऐसे में उनके निधन से क्षेत्र के लोगों को बड़ी क्षति हुई है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: होली पर डांस करते-करते अचानक गिरा सरपंच, इलाज के दौरान तोड़ा दम; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो