scriptRampur Accident: पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, परिवार में मचा कोहराम | Former Pradhan died in Rampur road accident | Patrika News
रामपुर

Rampur Accident: पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, परिवार में मचा कोहराम

Rampur Accident News: यूपी के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

रामपुरJul 04, 2025 / 04:48 pm

Mohd Danish

VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कोहराम Image Source - Patrika

VIP रोड पर कार चालक ने मचाया कोहराम Image Source – Patrika

Rampur Accident News Today In Hindi: रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी और पुरैना गांव के पूर्व प्रधान जावेद खां उर्फ बब्बू खां अपनी पत्नी के साथ मिलक के खाता नगरिया गांव में एक रिश्तेदार के घर गए थे। देर रात दोनों बाइक से रामपुर लौट रहे थे।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

लौटते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में जावेद खां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को

हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिवार में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

इस दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Hindi News / Rampur / Rampur Accident: पूर्व प्रधान की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो