एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आज रात 11 जुलाई को रात 8 बजे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे का रूट डायवर्जन शुरू होगा, जो कई चरणों में लागू रहेगा:
- 11 जुलाई रात 8 बजे से 14 जुलाई रात 8 बजे तक
- 18 जुलाई रात 8 बजे से 23 जुलाई रात 8 बजे तक
- 25 जुलाई रात 8 बजे से 28 जुलाई रात 8 बजे तक
- 1 अगस्त रात 8 बजे से 4 अगस्त रात 8 बजे तक
कांवड़ियों के लिए विशेष रूट प्लान इस प्रकार रहेगा
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात: बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद पहुंचने वाले वाहन शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-बराला होते हुए अनुपशहर और फिर दिल्ली भेजे जाएंगे।
बरेली-मीरगंज और अन्य संपर्क मार्गों से मिलक तक आने वाले वाहन – मिलक तीन बत्ती तिराहा से पटवाई, शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला, नरौरा (बुलंदशहर) होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे। बरेली-मिलक-रामपुर-मुरादाबाद-दिल्ली जाने वाले भारी वाहन रामपुर बाईपास स्थित अजीतपुर पुल से डायवर्ट कर रामपुर-शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी-बबराला-नरौरा होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे।
रुद्रपुर-बिलासपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात
रुद्रपुर से रामपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कोयली बैरियर से शहजादनगर जीरो प्वाइंट, अजीतपुर बाईपास पुल से होते हुए रामपुर-शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी-बबराला-नरौरा मार्ग से दिल्ली भेजा जाएगा।
बाजपुर और काशीपुर की ओर से मुरादाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात
बाजपुर-काशीपुर से मुरादाबाद होकर दिल्ली जाने वाले वाहन – मुन्शीगंज तिराहा से डायवर्ट होकर स्वार-खौद चौराहा-जौहर पुलिया-शहजादनगर जीरो प्वाइंट-अजीतपुर बाईपास पुल के रास्ते शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बबराला-नरौरा और शाहबाद-सैफनी-बिलारी-चन्दौसी होकर दिल्ली जाएंगे।
पुलिस प्रशासन की अपील
आम जनता और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक परेशानी से बचें। डायवर्जन के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।