पैर फिसला और डूबते चले गए किशोर
जानकारी के अनुसार, अयान और फैज अपने दो अन्य साथियों के साथ सुबह मछली पकड़ने के लिए पानी से भरे गड्ढे पर पहुंचे थे। दोपहर के समय अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों किशोर गहरे पानी में समा गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
तीन घंटे चला सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पहले फैज का शव और एक घंटे बाद अयान का शव पानी से निकाला गया।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।
परिवार में मचा कोहराम
जब अयान और फैज के डूबने की खबर उनके गांव चकिया हयातनगर पहुंची, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों किशोरों के घरों में मातम छा गया और परिजन बेसुध हो गए। माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोग सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन परिवार के दुख को देखकर हर आंख नम हो गई। गांव में ऐसा हादसा होने से लोगों में गहरा दुख और चिंता का माहौल है।