बार-बार कर रहा था गिरफ्तारी की मांग
अजय पवार ने 9 जनवरी को ईश्वर नगर के रहने वाले करण कटारा, राहुल कटारा, मुकेश कटारा, कला कटारा, पार्षद अनिता कटारा, विकास पोरवाल और अयान के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह बेहद नाराज था। उसने पहले भी 6 और 14 फरवरी को थाने पहुंचकर धमकी दी थी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगा।
जेब में छिपा रखी थी माचिस
गुरुवार-शुक्रवार रात वह फिर से थाने पहुंचा और जोर-जोर से गिरफ्तारी की मांग करने लगा। पुलिसकर्मियों को जब उसके व्यवहार पर शक हुआ, तो उन्होंने उसकी तलाशी ली और एक माचिस जब्त कर ली। हालांकि, अजय की जेब में दूसरी माचिस छिपी थी, जिससे उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। एमपी में भाजपा नेता ने बीजेपी सांसद को ललकारा, जानें क्या है मामला हत्या के मामले में काट चुका था सजा
अजय पवार 2013 में ईश्वर नगर में ऑटो रिक्शा चालक नरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में दोषी था। कोर्ट ने 2016 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था।
पुलिस कर रही जांच
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर अजय को जमानत कैसे मिली और क्या वह मानसिक तनाव में था।