रस्साकसी करते वक्त गिरे विधायक
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को खेलते हुए मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति अपने आप को रोक नहीं पाए। जोश जोश में वो रस्साकसी करने के लिए उतर गए और इसी दौरान जीतने के लिए जोर लगाते वक्त बैलेंस बिगड़ने से वो रस्सा पकड़े पकड़े गिर पड़े और घिसट गए। विधायक को खेल के मैदान में गिरते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट पड़ी। इस पूरी घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिए जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, शिवराज सिंह चौहान सहित नेताओं ने जताया दुख
गोला फेंक में बटोरी तालियां
रस्साकसी करने से पहले विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने गोला फेंक में ही अपना जोहर दिखाया था। तब विधायक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छे तरीके से गोला फेंका था जिसके कारण लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।