scriptमानसून के सीजन में 15 इंच बारिश, एक तिहाई कोटा पूरा | 15 inches of rain fell during the monsoon season, one third of the quota was fulfilled | Patrika News
सागर

मानसून के सीजन में 15 इंच बारिश, एक तिहाई कोटा पूरा

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन टर्फ का असर है। वहीं लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की एक्टिविटी भी सामने आई है। इसके चलते बारिश का दौर बना हुआ है। शनिवार को भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

सागरJul 12, 2025 / 05:07 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

सावन माह की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार को शहर में बादल दिनभर रुक-रुककर बरसे। सुबह से हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। शहर में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले भर में हो रही जोरदार बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं। बीना के गोदना और पड़रिया गांव में हुई लगातार बारिश के बाद सिलार नदी उफान पर आ गई है। गोदना-पड़रिया मार्ग पर बना पुल पानी में डूब गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन टर्फ का असर है। वहीं लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की एक्टिविटी भी सामने आई है। इसके चलते बारिश का दौर बना हुआ है। शनिवार को भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

सीजन की एक तिहाई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 440.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 11 जुलाई तक 205.6 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस बार 235.3 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी यानी 48.4 इंच है। सागर शहर में भी 368.2 मिमी बारिश हुई है, यानी सीजन की 15 इंच बारिश हो गई है।

24 घंटे में जिले में हुई बारिश

सागर – 7.2
जैसीनगर – 52.2
राहतगढ़ – 20.2
बीना – 49.2
खुरई – 51.4
मालथौन – 4.2
शाहगढ़ – 14
गढ़ाकोटा – 5.4
रहली – 6.0
देवरी – 0.5
केसली – 3.1
(बारिश के आंकड़े मिमी में हैं।)

Hindi News / Sagar / मानसून के सीजन में 15 इंच बारिश, एक तिहाई कोटा पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो