सीजन की एक तिहाई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 440.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 11 जुलाई तक 205.6 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस बार 235.3 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी यानी 48.4 इंच है। सागर शहर में भी 368.2 मिमी बारिश हुई है, यानी सीजन की 15 इंच बारिश हो गई है।24 घंटे में जिले में हुई बारिश
सागर – 7.2जैसीनगर – 52.2
राहतगढ़ – 20.2
बीना – 49.2
खुरई – 51.4
मालथौन – 4.2
शाहगढ़ – 14
गढ़ाकोटा – 5.4
रहली – 6.0
देवरी – 0.5
केसली – 3.1
(बारिश के आंकड़े मिमी में हैं।)