scriptस्कूल परिसर में गिरा निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा, कमजोर पाए जाने पर बाकी दीवार भी गिराई | Patrika News
सागर

स्कूल परिसर में गिरा निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा, कमजोर पाए जाने पर बाकी दीवार भी गिराई

हादसे के समय स्कूल के अंदर थे बच्चे सागर. कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोराजी जैन मंदिर के पास स्थित निजी प्राइमरी स्कूल से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवार का एक हिस्सा अचानक ढह गया। दीवार का मलबा जिस जगह गिरा वहां स्कूली बच्चों का स्टेज […]

सागरFeb 20, 2025 / 07:24 pm

नितिन सदाफल

निरीक्षण करती सिटी मजिस्ट्रेट, दीवार गिराता निगम का अमला

निरीक्षण करती सिटी मजिस्ट्रेट, दीवार गिराता निगम का अमला

हादसे के समय स्कूल के अंदर थे बच्चे

सागर. कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोराजी जैन मंदिर के पास स्थित निजी प्राइमरी स्कूल से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवार का एक हिस्सा अचानक ढह गया। दीवार का मलबा जिस जगह गिरा वहां स्कूली बच्चों का स्टेज था, जहां पर वे हर रोज प्रैक्टिस करते थे, लेकिन हादसे के समय बच्चे स्कूल के अंदर थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार, मोराजी मंदिर के पास डॉ. बाखले के प्लॉट पर दीवार निर्माण का काम चल रहा था। दीवार दो मंजिल तक उठाई गई थी, लेकिन कमजोर होने के कारण वह अचानक ढह गई। लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, सीएसपी ललित कश्यप सहित नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। स्थिति देखने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर निगम के अमले ने बाकी बची दीवार को भी जेसीबी मशीन की मदद से गिरा दिया। दीवार इतनी कमजोर थी कि मशीन के जरा से ही झटके से लंबी-चौड़ी दीवार कुछ सेकंड में ही धराशायी हो गई।

पुरानी दीवार भी दिखवाई है

निर्माणाधीन दीवार को तुड़वा दिया है, पुरानी दीवार की भी स्थिति देखने नगर निगम के अमले को निर्देश दिया है। यदि दीवार जर्जर या कमजोर रही तो उसे भी गिरवाया जाएगा।
जूही गर्ग, सिटी मजिस्ट्रेट

Hindi News / Sagar / स्कूल परिसर में गिरा निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा, कमजोर पाए जाने पर बाकी दीवार भी गिराई

ट्रेंडिंग वीडियो