scriptजेल में हथकरघा के लिए शेड बनाने आचार्यश्री ने कुछ ही मिनट में 2 करोड रुपए एकत्रित करा दिए | Patrika News
सागर

जेल में हथकरघा के लिए शेड बनाने आचार्यश्री ने कुछ ही मिनट में 2 करोड रुपए एकत्रित करा दिए

आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि स्मृति दिवस पर भाग्योदय में कार्यक्रम सागर. भाग्योदय तीर्थ में मंगलवार को आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि स्मृति दिवस पर कृतज्ञांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पुलिस में जेल के महानिदेशक रहे रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि जब गुरुदेव के पहली बार दर्शन […]

सागरFeb 19, 2025 / 01:09 am

नितिन सदाफल

आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि स्मृति दिवस पर भाग्योदय में कार्यक्रम

आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि स्मृति दिवस पर भाग्योदय में कार्यक्रम

आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि स्मृति दिवस पर भाग्योदय में कार्यक्रम

सागर. भाग्योदय तीर्थ में मंगलवार को आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि स्मृति दिवस पर कृतज्ञांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में पुलिस में जेल के महानिदेशक रहे रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि जब गुरुदेव के पहली बार दर्शन हुए उस समय सिवनी में एसपी के पद पर था। गुरुदेव ने कहा जेल में हथकरघा के लिए धागा बनाया जाए उस समय मैं जेल महानिदेशक था तो सागर जेल को चुना। अब जेल में हथकरघा के लिए सेड बनाने की बात आई तो मैंने कहा बहुत राशि लगेगी। यह बात आचार्यश्री को बताई गई खजुराहो में आचार्यश्री ने कुछ ही मिनटों में 2 करोड रुपए एकत्रित करा दिए और आर्थिक समस्या हल हो गई में सार्वजनिक रूप से कहता हूं। जैन समाज महादानी समाज है।
बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि आचार्यश्री त्याग की प्रतिमूर्ति थे। आचार्यश्री ने समाज को जीवन जीने का रास्ता दिखाया है। वे प्राणी मात्र की चिंता करते थे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रमेन्द्र सिंह ने बताया इंदौर में 2020 में आचार्यश्री ने कहा था कोरोना के बाद शांति से नहीं बैठना, क्योंकि फिर लहर आ सकती है । आचार्यश्री के पूर्वानुमान ने हम लोगों को तैयारी करने का अवसर दे दिया। डॉ. ज्योति चौहान ने कहा इस युग के सबसे बड़े देवता आचार्य विद्या सागर महाराज थे।

सभी समाज के लोगों ने रखे विचार

कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के मुफ्ती ने कहा कि आचार्यश्री के उद्देश्य देश हित, समाज हित के थे उनके द्वारा जो कार्य समाज को बताए गए हैं। वह सदियों तक चलते रहेंगे। फादर पाल ने कहा जैन मुनियों को देखते हैं तो त्याग की बात मन में आती है। उनका जीवन लाखों करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। डॉ. मनीष जैन ने कहा 2009 में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ था पीजी की सीटें नहीं मिल रही थी। 19 बार एमआईसी के लिए यहां से पत्र भेजे गए हर बार रिजेक्ट हो गए तो रहली में गुरुदेव विराजमान थे। हम लोग पहुंचे और गुरुदेव को बताया गुरुदेव ने आशीर्वाद दिए। रात में एमआईसी का मेल आ गया कि आपको पीजी की सीटें आज उपलब्ध कर दी गई हैं।

नाटक हुआ मंचन

मुकेश जैन ढाना ने बताया कि निर्यापक मुनि योग सागर महाराज ससंघ और आर्यिका गुण मती माता के ससंघ सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर आचार्यश्री के गृहस्थ अवस्था की बहनें ब्रह्मचारिणी स्वर्णा दीदी और ब्रह्मचारिणी सांता दीदी भी उपस्थित थी। एक नाटिका गुरुवर दूर हमसे जाओ ना का मंचन हुआ। कार्यक्रम को पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, योगाचार्य विष्णु आर्य, विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, साहित्यकार हरगोविंद विश्व, इंजी स्वप्निल जैन एवं जस्सी सरदार आदि ने संबोधित किया।

Hindi News / Sagar / जेल में हथकरघा के लिए शेड बनाने आचार्यश्री ने कुछ ही मिनट में 2 करोड रुपए एकत्रित करा दिए

ट्रेंडिंग वीडियो